उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म होना चाहिए:साक्षी महाराज - 32 करोड़ मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं हो सकते

यूपी के मेरठ पहुंचे बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राष्ट्रहित में मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म होना चाहिए. साक्षी महाराज ने कहा कि डॉ. महेंद्र सिंह टिकैत किसान नेता थे लेकिन राकेश टिकैत किसान नहीं हैं.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज.

By

Published : Dec 29, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 11:00 PM IST

मेरठ:विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. मेरठ पहुंचे साक्षी महाराज ने सिंधु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों पर निशाना साधा और भारत में रहने वाले मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म करने की मांग की. साक्षी महाराज ने कहा कि राष्ट्रहित में मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म होना चाहिए. उन्होंने कहा कि डॉ. महेंद्र सिंह टिकैत किसान नेता थे लेकिन राकेश टिकैत किसान नहीं हैं.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज.

32 करोड़ मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं हो सकते
बीजेपी सासंद साक्षी महाराज मंगलवार को शनि धाम मंदिर के महामंडलेश्वर महंत महेंद्र दास के आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आजादी के बाद भारत पाक बंटवारे के वक्त पाकिस्तान में 5 करोड़ हिदू थे लेकिन अब 50 लाख भी नहीं है. जबकि भारत में 2 करोड़ मुसलमान थे जो आज 32 करोड़ हो गए हैं. राष्ट्रहित में सरकार और मुस्लिम भाइयों से से मांग करते हैं कि मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म होना चाहिए. 32 करोड़ की संख्या में मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं हो सकते.

धार्मिक स्थानों पर अध्यादेश का किया स्वागत
सीएम योगी बहुत समझदार मुख्यमंत्री हैं. सीएम योगी में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाकर यह साबित कर दिया है. अब सीएम योगी धार्मिक स्थानों के लिए अध्यादेश लाने की तैयारी कर रहे हैं. वे एक धर्माचार्य होने नाते धर्म स्थानों के बारे सोचेंगे तो हम सब उनका स्वागत करते हैं.

पीएम मोदी के अलावा कोई नहीं किसान हितैषी
साक्षी महाराज ने कहा कि किसानों ने कभी किसान कल्याण निधि पीएम मोदी से मांगी नही फिर भी प्रधानमंत्री मोदी ने स्वेच्छा से किसान सम्मान निधि से 6 हजार रुपये खातों में भेज दिया. जिस तरह विधायक, सांसद और ग्राम प्रधानों की निधि है, उसी तरह किसानों को निधि मिलनी चाहिए. अगर प्रधान मंत्री मोदी किसानों के हितैषी नहीं हो सकते तो किसान सम्मान निधि लागू नहीं करते. अगर मोदी एवं बीजेपी किसानों हितैषी नहीं हैं तो देश में किसानों का हितैषी कोई नहीं हो सकता.

पीएम मोदी ने लाई क्रांति
साक्षी महाराज ने कहा कि दूसरी सरकारों के कार्यकाल में आपदा से 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान को ही किसानों का नुकसान माना जाता था लेकिन पीएम मोदी ने 30-33 प्रतिशत नुकसान होने पर मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके अलावा गरीब और किसानों के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 38 करोड़ खाते खुलवाये हैं. 2022 तक प्रत्येक परिवार को मकान बनवाने की योजना चलाई है. एक ओर जहां कांग्रेस के पीएम मनमोहन सिंह कहते थे कि केंद्र से बिहार को 100 रुपये भेजे जाते हैं तो वहां तक पहुंचते पहुंचते 50 ही रह जाते हैं. जबकि पीएम मोदी 1 बटन दबाते ही 9 करोड़ खातों में 18 हजार करोड़ पहुंचा देते हैं. इतनी बड़ी क्रांति आज तक नहीं आई है.

दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन करने वाले किसान नहीं
साक्षी महाराज ने कहा कि सिंधु बॉर्डर पर आंदोलन करने वाले किसान नही हैं. किसान अपने खेतो में काम कर रहा है. किसान के पास इतना वक्त नहीं है कि वे इतने लंबे समय तक खेतीबाड़ी छोड़ कर बेबुनियादी आंदोलन कर सके. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि, धारा 370, तीन तलाक कानून चुनावी मुद्दे नहीं थे. ये केवल राष्ट्रीयता की स्मिता के प्रश्न थे बीजेपी का मुद्दा केवल विकास है. "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" ये सब चुनावी मुद्दा है. हम लोग राष्ट्र की राजनीति करते हैं बीजेपी बाप-बेटा, चाचा-भतीजा, मां-बेटे की पार्टी नहीं है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details