उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शुरू हुआ रशियन अध्ययन केंद्र, रूसी भाषा मुफ्त में सीख सकेंगे छात्र - मेरठ की खबरें

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में रशियन अध्ययन केंद्र शुरू हो गया है. इसमें छात्र रूसी भाषा सीख सकेंगे. इस अध्ययन केंद्र में 250 छात्र-छात्राओं को रूसी भाषा और संस्कृति सिखाई जाएगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 9:03 AM IST

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शुरू हुआ रशियन अध्ययन केंद्र.

मेरठःचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट की बिल्डिंग में प्रदेश के पहले रशियन भाषा केंद्र का शुभारंभ हो गया. यह केंद्र रूस की मिनिन निज़नी नोवगोरोड स्टेट पेडागोगिकल यूनिवर्सिटी और विश्वविद्यालय के बीच हुए समझौते के तहत शुरू हुआ है.

250 छात्रों को मुफ्त मिलेग प्रशिक्षण: मिनिन विश्वविद्यालय की ओर से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 250 छात्रों को निशुल्क रूसी भाषा और संस्कृति का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन होगा. बताया गया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और मिनिन विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से अनुसंधान परियोजनाएं और शिक्षण कार्य भी करेंगे.

रूसी छात्रों के लिए तैयार होगा कोर्स: इसके तहत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ निकट भविष्य में रूसी छात्रों के लिए एक पाठ्यक्रम भी तैयार करेगा. इस बारे में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने बताया कि यह एमओयू विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही लाभदायक है. उन्होंने कहा कि हम साथ में मिलकर गुणवत्ता परख रिसर्च व स्टडी का आदान प्रदान करेंगे.

इस अवसर पर विश्वविद्यालय में आयोजित मिनिन विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रो. विक्टर ब्लादि मीरो वीच स्दविन कोव, प्रो. लिलिया व्यादि मिरोवना एरूसकिना, प्रो. बोरीसोविच चुपरीकोप, इर्न्फोमेशन पॉलिसी सेंटर की हेड प्रो. कनियाजेवा ओल्गा और प्रो. लियूडमिला सिमोनेन्को का स्वागत किया गया. इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर, विश्वविद्यालय की वीसी और विश्वविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा.

ये भी पढ़ेंः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में खुलेगा रूसी विश्वविद्यालय का रसियन अध्ययन केंद्र, हुआ एमओयू

ये भी पढे़ंः यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का दावा, 2024 में केंद्र और 2027 में यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details