मेरठःचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट की बिल्डिंग में प्रदेश के पहले रशियन भाषा केंद्र का शुभारंभ हो गया. यह केंद्र रूस की मिनिन निज़नी नोवगोरोड स्टेट पेडागोगिकल यूनिवर्सिटी और विश्वविद्यालय के बीच हुए समझौते के तहत शुरू हुआ है.
250 छात्रों को मुफ्त मिलेग प्रशिक्षण: मिनिन विश्वविद्यालय की ओर से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 250 छात्रों को निशुल्क रूसी भाषा और संस्कृति का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन होगा. बताया गया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और मिनिन विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से अनुसंधान परियोजनाएं और शिक्षण कार्य भी करेंगे.
रूसी छात्रों के लिए तैयार होगा कोर्स: इसके तहत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ निकट भविष्य में रूसी छात्रों के लिए एक पाठ्यक्रम भी तैयार करेगा. इस बारे में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने बताया कि यह एमओयू विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही लाभदायक है. उन्होंने कहा कि हम साथ में मिलकर गुणवत्ता परख रिसर्च व स्टडी का आदान प्रदान करेंगे.