मथुरा:उत्तर प्रदेश के समग्र ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह सोमवार को वृंदावन पहुंचे. देर शाम ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में समग्र ग्राम्य विकास मंत्री ने दर्शन पूजन कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं कोरोना आपदा से मुक्ति की प्रार्थना की. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों के जीतने का दावा किया.
उन्होंने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं, जो कोरोनाकाल में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर खुलने के बाद उन्हें दर्शन का लाभ मिला. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं मंत्री परिषद का पहला व्यक्ति था जो कोरोना पॉजिटिव हुआ. बांके बिहारी के श्री चरणों का स्मरण किया और चिकित्सालय में भर्ती हुआ. उन्होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं, जो मंदिर खुला और प्रभु ने हमारी दरख्वास्त पर गौर किया और आने की अनुमति मिली और मैंने दर्शन किया. यही मेरी इच्छा थी यही प्रार्थना थी, जो प्रभु ने सुन ली. मेरी इच्छा पूरी हुई. मैं समझता हूं भाजपा को 7 की 7 सीटें मिलेंगी.