उत्तर प्रदेश: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करके बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए शनिवार को देश सहित उत्तर प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया. साथ ही हर जिले में 'पाकिस्तान हाय-हाय' और 'बिलावल भुट्टो माफी मांगो' के नारे लगा कर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
मेरठ: प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता कलैक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान पाकिस्तानी मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, दूसरी ओर सपा के विधायक अतुल प्रधान ने बीजेपी और प्रधानमंत्री को पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की नसीहत दी है.
बिजनौर:जनपद में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान माफी मांगो के नारे लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया है. इस धरना प्रदर्शन में बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता नुमाइश ग्राउंड से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरने पर बैठ गए. कहा कि, पाकिस्तानी विदेश मंत्री द्वारा इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी से भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इनकी गंदी मानसिकता को प्रदर्शित करती है.
सुलतानपुर:जनपद में बीजेपी कार्यकर्ताों द्वारा कलेक्ट्रेट के पास सड़क पर उतरकर पाकिस्तानी मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका गया. साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाया. कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जिस प्रकार की टिप्पणी की है. वह उसकी घोर निंदा करते हैं. बयान का मतलब है कि, पाकिस्तान बुरी तरह से आतंकित है. वो भारत की तरक्की नहीं देखना चाहता है.
अलीगढ़: जनपद में भाजपा एमएलसी और विधायकों ने प्रधानमंत्री पर अभद्र बयान को लेकर पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ सेंटर पॉइंट पर प्रदर्शन किया. पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए तो वही 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान' के नारे लगाए गए.
बदायूं: जनपद में शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा पाकिस्तानी मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका गया. वहीं, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर भारत को घेरने की कोशिश करता है. जब भारत को नहीं घेर पाते तो ऐसे अमर्यादित बयान देते हैं. लेकिन देश प्रधानमंत्री मोदी का अपमान नहीं सहेगा.
गोरखपुर: पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध किया. नगर निगम ने जुलूस निकालकर शहर की सड़कों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका.