मेरठःउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. इसी को लेकर मेरठ में 25 और 26 सितंबर को वृहद स्तर पर एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. सेवायोजन विभाग द्वारा यह विशेष रोजगार मेला सिर्फ ऐसी महिलाओं और युवतियों के लिए लगने जा रहा है जो कि निजी क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी की तलाश कर रही हैं. देखें यह खास खबर..
विशाल रोजगार मेले का आयोजन
प्रदेश के क्षेत्रीय सेवायोजन निदेशालय लखनऊ के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ में दो दिवसीय विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह रोजगार मेला विशेष रूप से महिलाओं और युवतियों के लिए आयोजित किया जा रहा है. 25 और 26 सितंबर को आयोजित होने वाले मेरठ रोजगार मेले के लिए स्थान का भी चयन कर लिया गया है. यह मेला मेरठ के इस्माइल महिला पीजी कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. इस विशेष रोजगार मेले में पूरे मंडल की कई महिलाओं और युवतियां ने सेवायोजन कार्यालय में अपना पंजीकरण करा चुकी हैं. उन्हें इस रोजगार मेले में आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा इच्छुक महिलाए और युवतियां जो नौकरी पाना चाहती हैं, वह भी इस वृहद स्तर पर लगने वाले रोजगार मेले में साक्षात्कार के लिए आ सकती हैं.
अलग-अलग क्षेत्र की आ रही हैं कंपनियां
मेरठ मंडल के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि यह रोजगार मेला विशेष रूप से ऐसी महिलाओं और युवतियों के लिए ही आयोजित किया जा रहा है, जो नौकरी की तलाश में हैं. इस रोजगार मेले में पहले दिन अलग-अलग क्षेत्र की 25 कंपनियां आ रही हैं. उसी तरह 26 सितंबर को भी 25 से अधिक कंपनियां यहां सही उम्मीदवारों का चयन करने आ रही हैं. उन्होंने बताया कि अकेले मेरठ जिले से ही 9 हजार से अधिक महिलाओं और युवतियों द्वारा सेवायोजन कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. मंडल के बाकी जिलों में भी ऐसी बेरोजगार महिलाओं और युवतियों की संख्या काफी ज्यादा है. उन्होंने बताया कि बीते साल भी सेवायोजन कार्यालय में महिलाओं और युवतियों के लिए भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं और युवतियों को नौकरियां मिली थी.