मेरठ:जनपद में कुछ दिन पहले व्यापारी के घर हुई थी. डकैती का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि डकैती की वारदात में शामिल अन्य 9 आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
थाना मुंडाली क्षेत्र में डकैती करने वाले गिरोह ने एक व्यापारी के घर धावा बोल दिया था. जिसमें डकैतों ने गन प्वाइंट पर व्यापारियों और उसके परिवार से नगदी और आभूषण लूट लिए थे. इसके बाद से पुलिस लगातार इस गिरोह की तलाश कर रही थी. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए तीन डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढे़ं:मेरठ: बंदूक की नोक पर 37 लाख की डकैती, पूरे परिवार को बनाया बंधक
जबकि अन्य 9 डकैत अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह लोग पहले गांव-गांव जाकर पशु खरीदने के बहाने रेकी करते हैं. जिसके बाद यह लोग देखते हैं कि गांव में कौन से ऐसे संपन्न घर है. इसके बाद यह लोग पूरी तरह से प्लानिंग बनाकर घर पर धावा बोलते और डकैती की वारदात को अंजाम देते. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों के अन्य साथियों को ढूंढने के प्रयास कर रही है.
यह भी पढे़ं:मेरठ में परिवार को घर में बंधक बनाकर डकैती, 6 लाख के जेवर-गहने लेकर फरार