मेरठ:जिले में पेट्रोल पंप के मैनेजर से सात लाख की हुई लूट का शुक्रवार को खुलासा हुआ. बीती 28 जून को थाना ककरखेड़ा क्षेत्र में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मैनेजर योगेन्द्र कुमार से बाइक सवार 6 लोग 7 लाख रुपये की लूट कर मौके से फरार हो गए थे. SOG, सर्विलांस और थाना कंकरखेड़ा की संयुक्त टीम ने इस लूट की घटना का खुलासा करते हुए घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा और लूटे गए 3,36,000 रुपये के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.
इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप के मैनेजर योगेन्द्र कुमार से लूट की जांच के लिए मेरठ एसओजी व सर्विलांस सेल कंकरखेडा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी. आज एसओजी व सर्विलांस सेल थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान गठित टीम के जरिए हर्ष उर्फ मोगली निवासी गाजियबाद, संदीप शर्मा निवासी गाजियाबाद और प्रिन्स निवासी गाजियाबाद को रोहटा रोड रेलवे लाइन पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी हर्ष के कब्जे से एक मोबाइल फोन, 1 लाख 14 हजार रुपये और एक अवैध तमंचा बरामद किया है. संदीप के कब्जे से एक लाख दस हजार रुपये और एक मोबाइल बरामद हुआ, जबकि प्रिन्स के कब्जे से एक लाख 12 हजार रुपये और एक फोन बरामद हुआ है.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एक व्यक्ति जो पूर्व में इस पेट्रोल पंप पर काम करता था. उसने यशु को कैश ले जाने के बारे में बताया था. पेट्रोल पंप से दिन में काफी कैश रोजाना बैंक में जमा करने के लिए जाता है. इस बात की जानकारी होने पर हर्ष, संदीप और प्रिन्स ने अपने साथी यशु उर्फ कुनाल और हिमान्शु के साथ मोदीनगर रेलवे स्टेशन के बाहर बैठकर पेट्रोल पंप से कैश को लूटने की योजना बनाई थी. 28 जून को सभी आरोपी दो बाइक से मेरठ आए थे. तमंचे के बल पर उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया. लूटे गये पैसों को आरोपियों ने आपस में बांट लिया. सभी के हिस्से में एक लाख 17 हजार रुपये आए थे.