मेरठ:जिले में सपा नेता और बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी सरवन चौधरी के घर पर बदमाशों ने मंगलवार सुबह धावा बोल दिया. वो बंदूक की नोक पर घर से लगभग 10 लाख की नकदी, 10 तोला सोना चांदी लेकर फरार हो गया. डकैती के दौरान बदमाशों ने गन पॉइंट पर परिवार के साथ मारपीट भी की. इसमें व्यापारी का बेटा घायल हो गया. घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया. फॉरेंसिक टीम के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के हाथों कुछ अहम सुराग लगे हैं. इस वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा.
दरअसल, सपा नेता सरवन चौधरी का कहना है कि वह सुबह 5:00 बजे गाय को चारा देने के लिए उठे थे. जैसे ही वह बाहर निकले तो हथियारों से लैस नकाबपोश 7 बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया. इस दौरान बेटे से हार्ट अटैक का बहाना कर कमरे का दरवाजा खुलवाया गया. जब तक वह कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाशों ने हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बना लिया. जब बेटे ने लूटपाट का विरोध किया, तो बदमाशों ने पिस्टल से बेटे के चेहरे पर वार करके उसे घायल कर दिया.