मेरठ : ब्रह्मपुरी पुलिस ने कुछ दिनों पहले लूट के दौरान महिला को घायल करने की घटना का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में महिला के घर पर काम कर रहे एक पेंटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से महिला से लूटे गए जेवरात और उस पर हमला करने में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद किया गया है.
गौरतलब है कि ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर निवासी देवराज बेरा के घर में पेंटिंग का काम चल रहा था. बीती 26 नवंबर को काम कर रहे पेंटर ने घर में देवराज की मां रीता को अकेला पाकर उनपर हथौड़े से हमला कर दिया. इसके बाद बदमाश पेंटर ने महिला की चेन, कुंडल आदि लूट ली और फरार हो गया. इस मामले में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ेःज्वेलर्स की दुकान में 5 लाख की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
शनिवार को एएसपी विवेक कुमार ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए इस घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र शर्मा और उनकी टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए भावनपुर के जेई गांव का निवासी जाहिद उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर लिया है.
जाहिद घरों में पेंटिंग का काम करता है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि महिला के गले में पड़ी चेन देखकर उसके दिल में लालच आ गया. इसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया था. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथौड़ा, महिला से लूटी गई चेन, पेंडल और कुंडल आदि बरामद किए गए हैं. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप