मेरठ: जिले के दौराला थाना क्षेत्र में बुधवार को भूसे से भरा ट्रक सड़क किनारे अपनी स्कूटी के पास खड़े एक सिक्योरिटी गार्ड पर पलट गया. हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. वहीं, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
इंचौली थाना क्षेत्र के गांव पाबला के रहने वाले 50 वर्षीय सुभाष यादव दौराला शुगर मिल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात थे. जानकारी के अनुसार बुधवार को सुभाष अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान सुभाष स्कूटी रोकर अपने फोन पर बात करने लगे. तभी, दौराला मिल से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक का सर्विस रोड पर मौजूद एक गड्ढे में टायर फंस गया. जिसके चलते ट्रक स्कूटी पर पलट गया. स्कूटी पर सवार सुभाष ट्रक के नीचे दब गया. इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.