उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: मेरठ में हुए हिट एंड रन केस का वीडियो आया सामने, देखकर दंग रह जाएंगे आप - मेरठ के कंकरखेड़ा रेलवे कॉलोनी

मेरठ में बीते दिनों स्कार्पियो ड्रायवर ने गुब्बारे बेचने (Scorpio driver hit Balloon seller) वाले शख्स को कुचल दिया था. मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. इस घटना का अब सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 6:53 PM IST

Watch Video नशे में धुत स्कार्पियो ड्रायवर ने गुब्बारे बेचने वाले को कुचला

मेरठ: जिले में 23 अक्टूबर की रात को एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें नशे में धुत गाड़ी सवार ने गुब्बारे बेचने वाले को कुचल दिया था. अब इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. कार में सभी लोग नशे में धुत थे. स्थानीय लोगों ने चालक को स्थानीय लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया था. जबकि कार में सवार अन्य युवक एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हो गये थे.

हादसे का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था. वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो पूरी तरह अनियंत्रित थी. जिसने पहले एक साइकिल सवार को रौंदा फिर सड़क किनारे रखे गमलों से टकराती हुई स्कॉर्पियो पलट गई. स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद केवल एक युवक पकड़ में आया था. उसने पूछताछ में बताया कि उसके साथ कार्तिक उर्फ कुश गुप्ता, तनिष्क शर्मा और मानिक निवासी कृष्णा वाटिका भी कार में सवार थे और सभी शराब के नशे में थे.

इसे भी पढ़ें-आबुलेन में हिट एंड रन केसः नशे में धुत कार चालक ने गु्ब्बारे वाले को कुचला, कई लोगों को मारी टक्कर

एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का रहने वाला अनुभव गोयल कार चला रहा था. कार चालक भी हादसे में घायल हो गया था, जिसका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद पुलिस को कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुई थी. कार में सभी लोग नशे में धुत थे. कार चालक समेत उसमें सवार उसके साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वाला साईकिल सवार भानु उन्नाव के गांव नारायण खेड़ा का रहने वाला था. वर्तमान में मेरठ के कंकरखेड़ा रेलवे कॉलोनी में किराए पर रहता था और गुब्बारे बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था. मृतक के बहनोई तारा सिंह ने बताया कि भानु कुछ समय पहले ही मेरठ आया था.


यह भी पढ़े-मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार खाई में पलटी, 3 बच्चों समेत 8 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details