उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार्तिक हत्याकांड: छात्र के परिजनों से मिले जयंत चौधरी, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन - कार्तिक हत्याकांड

मेरठ में रालोद नेता प्रवीण कुमार चौधरी (RLD leader Praveen Chaudhary) के बेटे कार्तिक की हत्या (kartik murder case) के बाद जयंत चौधरी परिजनों से मिलने (Jayant Chaudhary in meerut) आज घर पहुंचे. जयंत चौधरी ने परिवार के लोगों को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

Etv Bharat
शौक जताने पहुचे जयंत चौधरी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 10:45 PM IST

मेरठ: जिले में एमएससी के छात्र की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रविवार को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी मृतक कार्तिक के घर रोहरा गांव पहुंचे. घर पहुंच कर जयंत चौधरी ने परिवार से मिलकर दुख प्रकट किया. 12 दिसंबर को रालोद नेता प्रवीण कुमार चौधरी के बेटे कार्तिक की गांव में उत्सव मंडप के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक कार्तिक के मौसेरे भाई अक्षय मलिक ने अनुभव मलिक उर्फ शूटर पुत्र गोटी उर्फ विकेंद्र को नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कर मुकदमा दर्ज कराया था.

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कार्तिक हत्याकांड के आरोपी अनुभव मलिक को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में अनुभव ने बताया कि अपनी प्रेमिका को कार्तिक के साथ देखकर उसका खून खौलता था. इसी बीच दोनों में विवाद हो गया था. कार्तिक से कहासुनी के बाद उस पर गोली चल गई थी. कार्तिक के घर पहुंचे राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने परिवार के लोगों से मिलकर सांत्वना दी. जयंत चौधरी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि मामले में सख्त कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़े-रालोद नेता प्रवीण कुमार के बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

सांसद जयंत चौधरी से मिलकर कार्तिक के माता पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. वहीं, सांसद का हाथ पकड़ कर कार्तिक के पिता रोने लगे. घर के आसपास के लोग भी शोक के लिए पहुंचे. रालोद राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने परिवार के लोगों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

थाना रोहटा प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कार्तिक का किसी लड़की से अफेयर चल रहा था. इसको लेकर भदौड़ा निवासी अनुभव मालिक उर्फ शूटर ने चिंदौड़ी गांव के उत्सव मंडप के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में उसने अन्य साथियों की भी मदद ली थी. अनुभव क्योंकि अचूक निशानेबाज है, इसी का फायदा उठाकर उसने कार्तिक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने अनुभव को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. अन्य आरोपियों को भी बक्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़े-हाईस्कूल छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बाजार जाते समय दिया घटना को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details