मेरठ: जिले में एमएससी के छात्र की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रविवार को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी मृतक कार्तिक के घर रोहरा गांव पहुंचे. घर पहुंच कर जयंत चौधरी ने परिवार से मिलकर दुख प्रकट किया. 12 दिसंबर को रालोद नेता प्रवीण कुमार चौधरी के बेटे कार्तिक की गांव में उत्सव मंडप के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक कार्तिक के मौसेरे भाई अक्षय मलिक ने अनुभव मलिक उर्फ शूटर पुत्र गोटी उर्फ विकेंद्र को नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कर मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कार्तिक हत्याकांड के आरोपी अनुभव मलिक को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में अनुभव ने बताया कि अपनी प्रेमिका को कार्तिक के साथ देखकर उसका खून खौलता था. इसी बीच दोनों में विवाद हो गया था. कार्तिक से कहासुनी के बाद उस पर गोली चल गई थी. कार्तिक के घर पहुंचे राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने परिवार के लोगों से मिलकर सांत्वना दी. जयंत चौधरी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि मामले में सख्त कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़े-रालोद नेता प्रवीण कुमार के बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार