उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रालोद महासचिव त्रिलोक त्यागी बोले, भाजपा किसानों के गन्ने का पैसा मिल मालिकों को दे रही - meerut latest news

मेरठ में चुनाव की तैयारियों को जायजा लेने पहुंचे रालोद नेता ने जमकर बीजेपी पर वार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों का पैसा मिल मालिकों को दे रही है. वहीं, बजट को किसान और महिला विरोधी बताया. रालोद नेता ने आगे कहा कि भाजपा को हराने के लिए जो भी दल हमारे साथ आएंगे हम उनका स्वागत करेंगे.

रालोद महासचिव त्रिलोक त्यागी
रालोद महासचिव त्रिलोक त्यागी

By

Published : Feb 2, 2023, 10:48 PM IST

राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिलोक त्यागी से एक्सक्लूसिव बातचीत

मेरठ: राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिलोक त्यागी गुरुवार को मेरठ पहुंचे. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही वर्तमान सरकार पर एक के बाद एक कई सियासी हमले बोले. सरकार के कामकाज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खामियां गिनाई. त्रिलोक त्यागी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भाजपा किसानों के गन्ने के ब्याज का पैसा मिल मालिकों को दे रही है. मिल मालिक भाजपा के दोस्त और दानदाता हैं. जितने भी मिल मालिक है सभी भाजपा के है. कुछ लोग तो ऐसे है जो पहनते तो भगवा हैं, लेकिन काम भाजपा का करते हैं.

गांव-गांव जाएंगे रालोद कार्यकर्ता और नेता:त्रिलोक त्यागी ने बताया कि रालोद के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की 12 फरवरी को जयंती है. इस दिन अपनी पार्टी के दिवंगत नेता चौधरी अजित सिंह के जन्मदिन पर रालोद एक अभियान की शुरुआत करेगा. "सरकार की विफलता हजार- लोकदल चला जनता के द्वार" इस स्लोगन के साथ अभियान की शुरुआत 12 फरवरी से की जाएगी. यह अभियान 19 फरवरी तक गांव-गांव में चलेगा. इस दौरान सरकार की खामियों को गांव-गांव जाकर जनता को बताया जाएगा.

बीजेपी ने जनता से झूठे वादे किए थे:त्रिलोक त्यागी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत के दौरान बीजेपी को घेरते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने सत्ता में आने से पहले जनता से स्विट्जरलैंड से पैसा वापिस लाने और नौकरियां देने का वादा किया था. 8 साल में स्विस बैंक का पैसा दोगुना हो गया.रालोद के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि ये सरकार हर जगह फेल हो गई हैं, गन्ने का दाम अभी तक तय नहीं किया गया है. गन्ने का पिछले साल का पैसा अभी तक बकाया है और 6 साल का गन्ने का ब्याज किसानों को नहीं दिया गया है. जबकि इसी सरकार ने गन्ने का भुगतान मय ब्याज के कराने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया था.

रालोद राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवंबर में कहा था कि सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे, लेकिन सड़कों के गड्ढे तक नहीं भरे जा सके.
किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज देता है, सोसायटी में ब्याज देता है और बैंक में भी ब्याज देता है. तो फिर किसानों को ब्याज आख़िर क्यों नहीं मिल रहा है. गन्ना अधिनियम में है कि 14 दिन के बाद अगर गन्ने का भुगतान मय ब्याज के होगा. भाजपा किसानों के गन्ने के ब्याज का पैसा मिल मालिकों को दे रही है. मिल मालिक इनके दोस्त हैं इनके दानदाता हैं, जितने मिल मालिक हैं वह सभी भाजपा के लोग हैं.

बजट को बताया किसान-नौजवान विरोधी:रालोद राष्ट्रीय महासचिव ने बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बजट के लिए कहा कि बजट किसान, गांव, महिला और नौजवान विरोधी है. इस बजट में स्वास्थ्य को लेकर कोई जिक्र ही नहीं किया है. गांव में छोटा बच्चा निमोनिया से मर रहा है, गर्भवती अस्पतालों में मर रही हैं. इस सब पर सरकार क्या कर रही है. वहां पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं तक नहीं हैं. बजट में अल्पसंख्यक समुदाय का बजट 38 फीसदी कम कर दिया गया है. मजदूरों से संबंधित जो संस्था है मनरेगा, उसका बजट भी 38 फीसदी तक कम कर दिया गया है. इससे आने वाले समय में प्रत्येक जनपद और प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में जहां मनरेगा का मजदूर है. उसको बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

हम सभी ग्रन्थों का करते हैं सम्मान:गठबन्धन की पार्टी सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस को लेकर की गई टिप्पणी पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह की बातों में उलझती रहती है, हम उलझना ही नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि मौर्य की ऐसी राय हो सकती है. हमारी ऐसी राय नहीं है हम सभी ग्रन्थों का सम्मान करते हैं.

सरकार के पास नहीं कोई आइडिया:उन्होंने कहा कि कुछ लोग पहनते तो भगवा हैं लेकिन काम भाजपा का करते हैं. कई आरोपों में जेल में बंद आशाराम बापू को लेकर कहा कि पहले वह भी भाजपा का काम करते थे. उन्होंने कहा कि वह कहना तो नहीं चाहते लेकिन इनके पास कोई आइडिया नहीं है यह भगवा से ही पार्टी को चलाना चाहते हैं.

वरिष्ठ नेता त्रिलोक त्यागी ने बताया कि 14 फरवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कर रहे हैं. इस दिन राष्ट्रीय लोक दल द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. अधिवेशन में ही राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. आजाद समाजपार्टी को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि उपचुनाव में पार्टी हमारे साथ थी और भाजपा को हराने के लिए जो भी दल हमारे साथ आएंगे, हम उनका भी स्वागत करेंगे.

यह भी पढे़ं:Ramcharitmanas Controversy: भाजपा नेता संगीत सोम की अखिलेश यादव को चेतावनी, समझ जाइए नहीं तो अच्छा नहीं होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details