उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP MLC Election 2022: आज बैठक करेंगे RLD चीफ जयंत चौधरी, बनाएंगे जीत की रणनीति - रालोद प्रत्याशी सुनील रोहटा

आरएलडी चीफ चौधरी जयंत सिंह आज मेरठ में 4 जिलों के कार्यकर्ताओं संग यूपी एमएलसी इलेक्शन को लेकर बैठक करेंगे. मेरठ गाजियाबाद सीट पर रालोद ने पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने मेरठ गाजियाबाद सीट पर धर्मेंद्र भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया है.

etv bharat
आरएलडी चीफ चौधरी जयंत सिंह

By

Published : Mar 24, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Mar 24, 2022, 12:44 PM IST

मेरठःआरएलडी चीफ चौधरी जयंत सिंह आज यूपी एमएलसी चुनाव को लेकर मेरठ में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. सपा गठबंधन ने यूपी की 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनावों में अपनी सहयोगी पार्टी रालोद के लिए दो सीटें छोड़ी थीं. उन्हीं में से एक मेरठ गाजियाबाद सीट है. इस सीट पर रालोद ने पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा को प्रत्याशी बनाया है. चौधरी 4 जिलों के कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे.

मेरठ-गाजियाबाद सीट के तहत 4 जिले आते हैं. इनमें मेरठ, गाजियाबाद, बागपत और हापुड़ शामिल हैं. ये सभी जिले जाटबाहुल्य भी हैं. ऐसे में यहां बीजेपी को रालोद न सिर्फ रोकना चाहती है, बल्कि एमएलसी चुनाव जितने के लिए भी हर मुमकिन कोशिश करने में लगी हुई है.

रालोद के लिए सपा ने दो सीट छोड़ी थीं, लेकिन एक सीट पर पार्टी प्रत्याशी ने बीजेपी के प्रत्याशी का साथ देते हुए नाटकीय ढंग से पर्चा वापस ले लिया था. दरअसल बुलंदशहर नोएडा सीट भी सपा ने रालोद के लिए छोड़ी थी. बीजेपी के नरेंद्र भाटी के सामने रालोद की प्रत्याशी सुनीता शर्मा ने अपनी दावेदारी वापस लेकर रालोद को झटका दे दिया था.

यह भी पढ़ें- सपा MLC प्रत्याशी ने पर्चा वापस लेकर बदले सियासी दांव पेंच, बीजेपी की जीत तय

रालोद, मेरठ गाजियाबाद विधान परिषद सीट पर पूरी जान लगाए हुए है. बीजेपी ने यहां धर्मेंद्र भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी के लिए भी मेरठ -गाजियाबाद सीट प्रतिष्ठा से जुड़ी है. रालोद के लिए अब मेरठ-गाजियाबाद सीट इकलौती सीट है, जिसे बचाने के लिए पार्टी पूरी मेहनत कर रही है. यही वजह है कि पार्टी यहां कोई रिस्क उठाना नहीं चाहती. रालोद चीफ जयंत चौधरी ने इस सीट पर जीत के लिए खुद कमान संभाल ली है.

जयंत चौधरी की इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक और जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है. रालोद अध्यक्ष मेरठ में सभी कार्यकर्ताओं, मतदाताओं से बात कर शहर के एक बैंक्वेट हॉल में जीत की रणनीति बनाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 24, 2022, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details