मेरठःआरएलडी चीफ चौधरी जयंत सिंह आज यूपी एमएलसी चुनाव को लेकर मेरठ में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. सपा गठबंधन ने यूपी की 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनावों में अपनी सहयोगी पार्टी रालोद के लिए दो सीटें छोड़ी थीं. उन्हीं में से एक मेरठ गाजियाबाद सीट है. इस सीट पर रालोद ने पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा को प्रत्याशी बनाया है. चौधरी 4 जिलों के कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे.
मेरठ-गाजियाबाद सीट के तहत 4 जिले आते हैं. इनमें मेरठ, गाजियाबाद, बागपत और हापुड़ शामिल हैं. ये सभी जिले जाटबाहुल्य भी हैं. ऐसे में यहां बीजेपी को रालोद न सिर्फ रोकना चाहती है, बल्कि एमएलसी चुनाव जितने के लिए भी हर मुमकिन कोशिश करने में लगी हुई है.
रालोद के लिए सपा ने दो सीट छोड़ी थीं, लेकिन एक सीट पर पार्टी प्रत्याशी ने बीजेपी के प्रत्याशी का साथ देते हुए नाटकीय ढंग से पर्चा वापस ले लिया था. दरअसल बुलंदशहर नोएडा सीट भी सपा ने रालोद के लिए छोड़ी थी. बीजेपी के नरेंद्र भाटी के सामने रालोद की प्रत्याशी सुनीता शर्मा ने अपनी दावेदारी वापस लेकर रालोद को झटका दे दिया था.
यह भी पढ़ें- सपा MLC प्रत्याशी ने पर्चा वापस लेकर बदले सियासी दांव पेंच, बीजेपी की जीत तय