मेरठ:खतौली उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल को मिली अप्रत्याशित सफलता से पार्टी के नेता कार्यकर्ता गदगद हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने 18 दिसम्बर को मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में भाईचारा जिंदाबाद सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया है. इस जीत की खुशी का जश्न न सिर्फ राष्ट्रीय लोकदल मना रही है, बल्कि सपा के कार्यकर्ताओं में भी खुशी देखी जा रही है.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने कहा आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने खतौली में जीत के बाद जनता का अभिवादन करने और विरोधियों को जवाब देने के लिए खतौली में भाईचारा जिंदाबाद सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया है. आयोजन की तारीख 18 दिसम्बर निश्चित की गई है. इस सम्मेलन को राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष एवं सांसद जयंत चौधरी एवं दल के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. जनता को आह्वान करेंगे कि भविष्य में भी सांप्रदायिक शक्तियों से सावधान रहें तथा हमारी संजीवनी शक्ति, सामाजिक समरसता को हर दशा में बनाए रखें.