मेरठ: ऋषभ एकेडमी स्कूल में टीचरों के उत्पीड़न के मामले में आरोपी रंजीत जैन टीचरों को धमकाने उनके घर पहुंच गया. महिला टीचरों ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग उठाई है.
स्कूल संचालक पर धमकाने का लगा आरोप. जनपद के थाना सदर बाजार स्थित ऋषभ एकेडमी में टीचरों के मानसिक उत्पीड़न और टॉयलेट में कैमरा लगाए जाने की शिकायत की गई थी. इस मामले में जब जांच हुई तो आरोपी रंजीत जैन और उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई. एफआईआर दर्ज होने से बौखलाए रंजीत टीचरों को धमकाने उनके घर पहुंच गया.
टीचरों की मानें तो बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे रंजीत जैन एक टीचर के घर पहुंचा, जहां उसने टीचर को एफआईआर वापस लेने की बात कही. ऐसा न करने पर बदनाम करने की धमकी दे डाली. टीचरों की मानें तो भले ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई हो, लेकिन उसकी कारगुजारी अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ें:मेरठ: ऋषभ एकेडमी की शिक्षिकाओं ने स्कूल संचालक पर लगाए गंभीर आरोप
टीचरों ने सैलरी कम देने का आरोप लगाने के साथ ही मानसिक उत्पीड़न और यौन शोषण के लिए ब्लैकमेल करने का भी आरोप रंजीत जैन पर लगाया है. इस मामले में अभी एफएसएल टीम और थाना सदर बाजार पुलिस जांच कर रही है. हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी धमकी मिलने पर अब टीचर उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए हैं.