मेरठःजिला एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) बनाने की तरफमे आगे बढ़ रहा है. इस बार हीरे की खास अंगूठी (ring) मेरठ में बनकर तैयार हुई है. इस बेहद ही खूबसूरत अंगूठी की एक झलक ही हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है और दीवाना बना रही है. गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिन हुए हैं, जब मेरठ के एक ज्वैलर ने दुनिया की सर्वाधिक हीरे जड़ित घड़ी बनाकर विश्व कीर्तिमान बनाया था. इसके लिए उनका नाम हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.
यूं तो वेस्टर्न यूपी के मेरठ की अपनी अलग ही कई पहचान हैं. कोई इसे पश्चिमी यूपी की राजधानी के नाम से पुकारता है, तो कोई इसे रावण की ससुराल के नाम से, तो वहीं क्रांतिधरा के तौर पर भी इस नगरी की पहचान है. मेरठ की एक पहचान और भी है मेरठ में बड़े पैमाने पर आभूषण तैयार होते हैं, जिसकी वजह से स्वर्ण नगरी (golden city) भी मेरठ को कहा जाता है.
अब मेरठ की आभूषण बनाने वाली फर्म डेजलिंग डायमंड (Dazzling Diamond) की तरफ से एक अनूठी अंगूठी तैयार की गई है. इस अंगूठी को लेकर इसके निर्माता विपुल अग्रवाल (Vipul Agarwal) का दावा है कि यह दुनिया की अब तक की सबसे अधिक हीरे जड़ित अंगूठी (diamond studded ring) है. इस अंगूठी का डिजाइन हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है, क्योंकि बेहद ही आकर्षक इस अंगूठी में 26 हजार से भी अधिक हीरे जड़े हैं. इस खास अंगूठी के बारे में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान इसके निर्माता विपुल अग्रवाल ने बताया कि इस अंगूठी को देव मुद्रिका नाम दिया गया है.
डहेलिया के फूल जैसी दिखती है देव मुद्रिका
ज्वैलर विपुल अग्रवाल ने बताया कि इस अंगूठी को डहेलिया के फूल के डिजाइन की शेप देते हुए बनाने के बारे में प्लान किया गया था. इसे बनाते बनाते ही एकाएक अचानक विचार आया था कि यह अंगूठी वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना सकती है.
दो अंगुलियों में पहनी जाएगी यह अंगूठी
विपुल ने बताया कि इस अंगूठी को देव मुद्रिका का नाम दिया है और 26 हजार 200 हीरे इसमें लगाए गए हैं. वह कहते हैं कि इतने हीरे अब से पहले दुनिया में कभी कहीं किसी अंगूठी में नहीं लगाए गए हैं. वह बताते हैं एक ही साइज के 26 हजार से अधिक हीरे खोजना भी काफी बड़ा चेलेंज होता है. उन्होंने बताया की इस अंगूठी को एक साथ दो अंगुलियों में पहना जाएगा.