मेरठ: यातायात कानून 2019 के बदलाव और चालान के जुर्माने में बढ़ोतरी से मोटरसाइकिल और कार चालकों में खौफ है. वहीं लोग सड़क नियमों को लेकर जागरूक भी हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मेरठ की सड़कों पर देखने को मिला है. यहां एक रिक्शा चालक सुरक्षा को ध्यान में रखकर ई-रिक्शा चलाते वक्त हेलमेट लगाए नजर आया.
मेरठ की सड़क पर हेलमेट लगाकर निकला ई-रिक्शा चालक
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक रिक्शा चालक सुरक्षा और चालान के डर से रिक्शा चलाते समय हेटमेट लगाए नजर आया.
ई-रिक्शा चालक हेलमेट पहनकर चलाता है रिक्शा.
इसे भी पढ़ें-सड़क सुरक्षा पर वीडियो जारी कर, सीएम योगी ने की जनता से अपील
अपनी सुरक्षा के लिए लगाता हूं हेलमेट
ई-रिक्शा चालक से हेलमेट लगाकर ई-रिक्शा चलाने की वजह पूछी गई तो उसने जवाब दिया कि यह किसी चालान की वजह से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा की वजह से हेलमेट लगाकर चलाते हैं. अब जिस तरह से देशभर में ताबड़तोड़ महंगे चालान किए जा रहे हैं, उससे तो रिक्शा चालक का डरना भी लाजमी है.