मेरठ: कोरोना संक्रमण से जंग लड़ी रही सरकार की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है. इसी क्रम में शहर के शास्त्रीनगर क्षेत्र की मयूर विहार कालोनी के अध्यक्ष और रिटायर्ड डीआईजी गोविंद अग्रवाल ने सीएम राहत कोष में एक लाख रुपये दिए हैं. यह राशि उन्होंने चेक के माध्यम से यूपी श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष पंडित सुनील भराला को दी.
पदाधिकारी और लोगों का आभार
वहीं, इस दौरान श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने सोसाइटी के पदाधिकारियों और कॉलोनी के लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आम जनता के सहयोग से ही आपदा की इस घड़ी में कोरोना की जंग मजबूती से लड़ी जा रही है. सरकार भी जनता का पूरा ध्यान रख रही है.