उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: रिटायर्ड डीआईजी ने CM राहत कोष में दिये एक लाख रुपये - up labor welfare council President

यूपी के मेरठ में रिटायर्ड डीआईजी गोविंद अग्रवाल ने सीएम राहत कोष में एक लाख रुपये दिए हैं. यह राशि उन्होंने चेक के माध्यम से उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला को दी.

रिटायर्ड डीआईजी
रिटायर्ड डीआईजी ने CM राहत कोष में दिये एक लाख रुपये.

By

Published : Apr 22, 2020, 6:17 AM IST

मेरठ: कोरोना संक्रमण से जंग लड़ी रही सरकार की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है. इसी क्रम में शहर के शास्त्रीनगर क्षेत्र की मयूर विहार कालोनी के अध्यक्ष और रिटायर्ड डीआईजी गोविंद अग्रवाल ने सीएम राहत कोष में एक लाख रुपये दिए हैं. यह राशि उन्होंने चेक के माध्यम से यूपी श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष पंडित सुनील भराला को दी.

पदाधिकारी और लोगों का आभार
वहीं, इस दौरान श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने सोसाइटी के पदाधिकारियों और कॉलोनी के लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आम जनता के सहयोग से ही आपदा की इस घड़ी में कोरोना की जंग मजबूती से लड़ी जा रही है. सरकार भी जनता का पूरा ध्यान रख रही है.

श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष.

जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन
उन्होंने कहा कि सरकार को दी जा रही सहयोग राशि से उन लोगों के चेहरों पर खुशी लाने का काम होगा जो लॉकडाउन के कारण इस समय काम नहीं कर पा रहे हैं. मजदूरी न करने की वजह से श्रमिक खाली बैंठे हैं. उनके और उनके परिवार के सामने रोजी का संकट खड़ा है. ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार और समाजिक संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं.

मोदी रसोई में बनाई रोटी
श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने थापर नगर गुरूद्वारा स्थित मोदी रसोई का भी निरीक्षण किया. यहां पांच हजार लोगों का भोजन बनाया जा रहा है. मशीन से रोटी सेंकी जा रही थी. अध्यक्ष ने स्वयं भी मशीन से रोटी बनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details