मेरठ: जिले में एक रिटायर्ड फौजी ने कोरोना वायरस से लड़ने और जरूरतंदों की मदद के लिए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 15 लाख 11 हजार रुपये की राशि भेंट की है. करीब 85 साल के इस रिटायर्ड फौजी का देश के प्रति सेवा का जज्बा देखकर हर किसी ने उनकी सराहना की. पुलिसकर्मियों ने भी उनका स्वागत किया और कहा कि ऐसे नागरिकों के आगे आने से दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी.
मेरठ: 1971 की जंग में लड़ने वाले फौजी ने पीएम फंड में दिए 15 लाख 11 हजार - मेरठ समाचार
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रिटायर्ड फौजी ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 15 लाख 11 हजार रुपये दान किए. 85 साल के इस रिटायर्ड फौजी की देश के प्रति सेवा के जब्बे को देखकर लोगों ने सराहना की. रिटायर्ड फौजी महेन्दर सिंह फौज में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं. वर्ष 1971 की जंग में वह दुश्मनों की गोली लगने से घायल भी हो गए थे.
आज भी महेन्दर सिंह के दिल में देश सेवा का जज्बा भरा हुआ है. वर्ष 1976 में वह फौज से रिटायर्ड हो गए थे. अब उनकी उम्र करीब 85 साल है. प्रधानमंत्री केयर्स फंड में पैसे दान देने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने दिया था, सरकार को ही दे रहा हूं, जरूरतमंदों के काम आएगा. कोरोना वायरस से बचाव की जो लोग जंग लड़ रहे हैं, इससे उनकी भी मदद हो सकेगी.
महेन्दर सिंह बुधवार को शहर के बेगमपुल पर स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक पहुंचे और वहां पीएम केयर्स फंड में देने के लिए अपना 15 लाख 11 हजार रुपये का चैक बैंक मैनेजर ललित कुमार को सौंपा. पत्नी सुमन चौधरी ने भी पति के इस कार्य में पूरा सहयोग दिया. पत्नी सुमन चौधरी ने बताया कि उनके बच्चे विदेश में हैं, आगे भी हमसे जो सेवा देश के लिए हो सकेगा वह करेंगे.
ये भी पढ़ें-BJP MLA संगीत सोम ने वितरित किया राशन, कहा- हर घर में पहुंचाने का है लक्ष्य