उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: जंगल से निकलकर गांव में आया बारहसिंघा, मचा हड़कंप - ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से बारहसिंघा को पकड़ा

मेरठ जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र में जंगल से निकल कर आए बारहसिंघा से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जंगल से गांव के रिहाइशी इलाके में घुसे बारहसिंघा को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई. क्षेत्रवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बारहसिंघा को किसी तरह पकड़ा.

etv bharat
जंगल से निकल कर गांव में आया बारहसिंघा.

By

Published : Dec 8, 2019, 1:43 PM IST

मेरठ:जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र के आसपास घने जंगल मौजूद है, जिनमें जंगली जानवरों की भरमार है. रविवार दोपहर के समय अचानक जंगल से रास्ता भटक कर एक बारहसिंघा रिहायशी इलाके में जा पहुंचा. जंगली जानवर को रिहायशी इलाके में देख लोगों में हड़कंप मच गया.

जंगल से निकल कर गांव में आया बारहसिंघा.

जंगली जानवर लोगों से अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगा, जिससे वो चोटिल हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके बारहसिंघा को पकड़ा. इस दौरान बारहसिंघा को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और थाना पुलिस को दी, लेकिन घंटो के बाद भी थाना पुलिस या वन विभाग मौके पर नहीं पहुंच पाया.

इसे भी पढ़ें:-जब तक किसानों के हालात नहीं सुधरेगें, तब तक देश की GDP नहीं बढ़ सकती: अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details