उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CCSU में M.Ed, B.P.Ed और LLM में एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू - सीसीएसयू

यूपी के मेरठ में स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एमएड, बीपीएड और एलएलएम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरू हो गए हैं. रजिस्ट्रेशन सीसीएसयू की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर होंगे. इसकी जानकारी प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र सिंह ने दी.

CCSU
CCSU

By

Published : Jun 15, 2021, 2:35 PM IST

मेरठ:चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में मंगलवार से एमएड, बीपीएड,एलएलएम और एमपीएड में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं. इन पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है. यह आवेदन सीसीएसयू की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर होंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन कैंपस में फार्म और प्रमाण पत्रों का प्रिंट आउट भेजने की तिथि बाद में घोषित करेगा.

प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन वेबसाइट पर फार्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट छात्र-छात्राएं अपने पास रख लें. ऑनलाइन फार्म भरने के साथ ही रजिस्ट्रेशन शुल्क भी ऑनलाइन जमा करें. जब तक ऑनलाइन शुल्क जमा नहीं होगा आवेदन पूरा नहीं माना जाएगा.

यह है परीक्षा शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन शुल्क सात सौ रुपये और एससी-एसटी छात्रों के लिए 500 रुपये रखा गया है. फिलहाल छात्र-छात्राएं आवेदन करके अपना फार्म अपलोड कर सकते हैं. कैंपस में फार्म डाक से भेजे जाने की तिथि विवि बाद में घोषित करेगा. 10 जुलाई तक आवेदन होंगे, इसके बाद विवि प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित करेगा.

एलएलएम, एमपीएड में एलएलबी और बीपीएड फाइनल ईयर के छात्र-छात्राएं एवं बीपीएड में 12वीं के वे छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं, जिनका रिजल्ट नहीं आया है. एमएड में सिर्फ वही छात्र आवेदन कर सकेंगे, जिनका बीएड अंतिम वर्ष का रिजल्ट घोषित हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details