मेरठ :जिले में निकाय चुनाव को लेकर जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है. प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर सूबे में भाजपा प्रत्याशियों की जीत के प्रति आशान्वित नजर आ रहे हैं.नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी का नामांकन कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे ऊर्जा राज्य मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि निकाय चुनाव में जनता यूपी में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी. 2014 ,2017, 2019 और 2022 में यूपी में विपक्षी गठबंधन को आइना दिखाने का काम जनता कर चुकी है. बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. पार्टी ने जिन्हें मेयर का प्रत्याशी बनाया है, उसके लिए वह पार्टी नेतृत्व और मुख्यमंत्री समेत प्रदेश अध्यक्ष का भी धन्यवाद करना चाहेंगे. इस बार भाजपा से हरिकांत अहलूवालिया मेयर प्रत्याशी हैं. सोमवार को उन्होंने पर्चा दाखिल किया.
मंत्री ने कहा कि हरिकांत अहलूवालिया पहले भी मेयर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब वह मेयर थे तो उस वक्त प्रदेश में गैर भाजपा सरकार थी, लेकिन उन्होंने शहर का खूब विकास कराया. मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मेरठ व प्रदेश की जनता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में अपना योगदान देगी.