उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव को लेकर मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर बोले-यूपी में जनता बनाएगी ट्रिपल इंजन की सरकार - ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर

मेरठ में निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने ताल ठोंक दी है. सभी अपने-अपने जीत के दावे भी कर रहे हैं. ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर भी पार्टी प्रत्याशी की जीत तय मानकर चल रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी.

ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

By

Published : Apr 25, 2023, 7:27 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 11:03 AM IST

ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

मेरठ :जिले में निकाय चुनाव को लेकर जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है. प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर सूबे में भाजपा प्रत्याशियों की जीत के प्रति आशान्वित नजर आ रहे हैं.नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी का नामांकन कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे ऊर्जा राज्य मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि निकाय चुनाव में जनता यूपी में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी. 2014 ,2017, 2019 और 2022 में यूपी में विपक्षी गठबंधन को आइना दिखाने का काम जनता कर चुकी है. बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. पार्टी ने जिन्हें मेयर का प्रत्याशी बनाया है, उसके लिए वह पार्टी नेतृत्व और मुख्यमंत्री समेत प्रदेश अध्यक्ष का भी धन्यवाद करना चाहेंगे. इस बार भाजपा से हरिकांत अहलूवालिया मेयर प्रत्याशी हैं. सोमवार को उन्होंने पर्चा दाखिल किया.

मंत्री ने कहा कि हरिकांत अहलूवालिया पहले भी मेयर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब वह मेयर थे तो उस वक्त प्रदेश में गैर भाजपा सरकार थी, लेकिन उन्होंने शहर का खूब विकास कराया. मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मेरठ व प्रदेश की जनता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में अपना योगदान देगी.

सपा , रालोद और आजाद समाज पार्टी के खतौली मॉडल पर चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि तब परिस्थिति अलग थी, अब अलग है. उन्हें विश्वास है कि इस बार भाजपा इतिहास बनाएगी. प्रदेश में अभी तक जिसकी सत्ता उसका मेयर रहा है, इस सवाल पर मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि 2022 में भी लोगों ने यही नारा दिया था. पार्टी में कई अन्य लोग भी थे जो मेरठ में मेयर के प्रत्याशी बनने के लिए आतुर थे, इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि पार्टी में कोई भी निर्णय सामूहिक ढंग से होता है.

मंत्री ने कहा कि मेरठ में तीन पार्षद प्रत्याशी निर्विरोध जीते हैं, वह कह सकते हैं कि 11 तारीख को मेरठ की जनता इतिहास बनाएगी. गौरतलब है कि मेरठ में वार्ड 26 से बीजेपी के सतपाल, वार्ड 52 से अजय चन्द्र और वार्ड 78 से संदीप कुमार बीजेपी के निर्विरोध पार्षद घोषित किए गए हैं. इससे भाजपा नेता बेहद खुश हैं. मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी पर जनता को पूरा भरोसा है. पार्टी इस विश्वास के साथ आगे बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें :बीएसपी महापौर प्रत्याशी हशमत मलिक बोले, जनता ने दिया मौका तो शहर के हर वार्ड को चमन बना देंगे

Last Updated : Apr 25, 2023, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details