मेरठ: जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को शहर स्थित गुदरी बाजार में मंगलवार को बच्चों के विवाद के चलते पूर्व सांसद के भाई पर गोलियां चलाने का आरोप लगा था. जिसके बाद आज गुरुवार को गोली चलाने में आरोपी रहे पूर्व सांसद के भाई राशिद अखलाक वारदात में घायल लोगों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. जहां मीडिया से रूबरू होते हुए आरोपी राशिद ने कहा कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. मैं वहां सिर्फ बीच बचाव करने के लिए गया था.
दो दिन पहले हुए विवाद में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे राशिद अखलाक इसे भी पढ़ें :-मेरठ: दो पक्षों के विवाद में चली गोलियां, पूर्व बसपा सांसद के भाई पर आरोप
क्या है पूरा मामला -
- थाना कोतवाली क्षेत्र के गुदडी बाजार का मामला
- 2 दिन पहले बच्चों के विवाद में दो लोगों को गोली मारने का मुकदमा राशिद पर दर्ज हुआ था.
- गोली लगने से घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे.
- अस्पताल में मीडिया से मुखातिब भी हुए.
- राशिद अखलाक ने कहा कि दोनों पक्षों में हो गया है समझौता.
- राशिद अखलाक पहले भी कई मामलों में विवादित रह चुके हैं.
ये मामला बच्चों बच्चों के बीच का था. मौके पर मैं मौजूद नहीं था. सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी गई है. वहां हम मौजूद नहीं थे हम घर में थे इनसे हमारा पारिवारिक सम्बन्ध है. हमारा समझौता हो गया है.
- राशिद अखलाक, पूर्व सांसद के भाई