मेरठ:यूपी में बेटियों के साथ हैवानियत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मेरठ के टीपी नगर का है. यहां 11 वीं की छात्रा से एक युवक ने दुष्कर्म किया. वारदात के बाद आरोपी छात्रा को बदहवाश हालात में छोड़कर फरार हो गया. किसी तरह छात्रा अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी खुद को बेगुनाह बता रहा है.
जाने पूरा मामला
दरअसल, टीपी नगर की रहने वाली 11 वीं की छात्रा सदर बाजार स्थित एक संस्थान में रोज सांयकाल कराटे सीखने जाती है. आरोप है कि शुक्रवार शाम को भी वो कराटे सीखने जा रही थी. इसी दौरान पुलकित नाम के एक युवक (जो छात्रा के साथ कराटे सिखता था) ने छात्रा को जबरन अपनी कार में बैठा लिया. इसके बाद छात्रा को सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया.