मेरठःजिले के टीपीनगर थाना क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि एक मसाज पार्लर संचालक ने 2021 में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वह 2 साल से न्याय के लिए भटक रही है. जबकि पुलिस ने आरोपी को पकड़कर छोड़ दिया था. अब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. शुक्रवार को पीड़िता मामले की शिकायत लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.
पीड़िता का आरोप है कि वो ब्यूटीपार्लर में जॉब करती है. 2 साल पहले उसकी मुलाकात अमरीश त्यागी नाम के व्यक्ति से हुई. दोनों में बातचीत हुई. अमरीश एक मसाज पार्लर और स्पा सेंटर चलाता है. उसने उसे अपने यहां नौकरी पर रखने का वादा किया और इसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
शुक्रवार को आरोपी का फोटो लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंची पीड़िता ने कहा कि उसने इसकी शिकायत थाना टीपीनगर में भी की थी. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और मामला रफा दफा करा दिया. पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और आरोपी को छोड़ दिया. युवती का यह भी आरोप है कि जब पुलिस ने मामले में कोई एक्शन नहीं लिया तो उसके हौसले बढ़ गए. अब आरोपी उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है.