मेरठः जिले में पुलिस को पांच वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. मासूम से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया. घायल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. थाना मेडिकल पुलिस को आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.
मेरठ में मासूम से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने दबोचा - दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में घायल
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मासूम से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया. घायल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपी के पास तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.
भाई के साथ भागने की फिराक में था आरोपी
जिले में बुधवार को 45 वर्षीय ई रिक्शा चालक ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी की धरपकड़ के प्रयास कर रही थी. ऐसे में थाना मेडिकल पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दुष्कर्म का आरोपी राकेश अपने छोटे भाई के साथ शास्त्री नगर मेरठ जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिया.
पुलिस को देखते ही आरोपी ने शुरू की फायरिंग
इसी दौरान अभियुक्त ने पुलिस को देख कर जागृति विहार एक्सटेंशन की ओर चलने लगा. जैसे ही पुलिस आरोपी के नजदीक पहुंची तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में आरोपी पर फायरिंग की. जिसमें बुलंद शहर निवासी आरोपी राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि मौका पाकर आरोपी का छोटा भाई वहां से फरार हो गया. पुलिस ने घायल आरोपी के कब्जे से एक तमंचा एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.