उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ : कोरोना वायरस को लेकर रेंज अलर्ट, बचाव के लिए पुलिस को दिए स्पेशल सूट - मेरठ रेंज पुलिस

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की पूरी तैयारी की जा रही है. शनिवार को आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिस की तैयारियों का लिया जायजा और कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस को स्पेशल सूट दिए.

meerut news
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क

By

Published : Mar 22, 2020, 11:35 AM IST

मेरठ :कोरोना वायरस को लेकर मेरठ रेंज पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. शनिवार को आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने जिला पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मेरठ पुलिस के 20 पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्पेशल सूट दिए गए. आईजी रेंज ने बताया कि पुलिस से किसी भी मामले की शिकायत के लिए लोग ऑनलाइन साधनों का इस्तेमाल कर सकते है. डब्ल्यूएचओ की टीम द्वारा पुलिस को प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके.

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क

आईजी ने बताया कि पुलिस का फोकस बाजारों में कोरोना का डर दिखाकर काला बाजारी करने वालों पर भी है. उन्होंने बताया कि लोगों को सोशल डिस्टेंस के क्राइटेरिया को फॉलो करना चाहिए, ताकि इस वायरस की जद में आने से बचा जा सकें. आईजी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए अलर्ट जरुरी है, लेकिन लोगों को पैनिक न किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details