मेरठ: एक ओर जहां कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं कोरोना काल में त्योहार मनाना भी लोगों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरे के पर्व पर भी कोरोना का असर देखा जा रहा है. जिसके चलते दशहरे पर्व पर मेरठ शहर में डिजिटल रामलीला आयोजित की जाएगी. इस बार भैसाली मैदान में होने वाली सम्पूर्ण रामलीला का मंचन 3 घंटे में किया जाएगा. रावण वध के बाद रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को दहन किया जाएगा. खास बात ये है कि तीन घंटे की सम्पूर्ण रामलीला मंचन का फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
हाईटेक रामलीला की तैयारी पूरी
आज पूरा देश में बड़े ही धूम-धाम से दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है. लंकेश रावण की ससुराल कहे जाने वाले शहर मेरठ में भी भव्य और हाईटेक रामलीला की तैयारी पूरी हो चुकी है. हालांकि इस बार कोरोना वायरस के खौफ का देखा जा रहा है. जिसे लेकर दशहरे के दिन रविवार को भैसाली ग्राउंड में हाईटेक डिजिटल रामलीला आयोजित की जाएगी. शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सम्पूर्ण रामलीला का मंचन किया जाएगा. रामलीला कमेटी सदस्यों के मुताबिक जहां रामलीला में आने वाले दर्शकों के लिए सैनिटाइजर को व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा जाएगा.
10 दिन की रामलीला का मंचन महज 3 घंटे में सम्पन्न
रामलीला कमेटी के पदाधिकारी संजय कुमार और गणेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार कोरोना वायरस की वजह से नवरात्रों में 10 दिन तक होने वाली रामलीला को स्थगित किया गया है. कोरोना के चलते रामलीला की जगह रामलीला भवन में रामायण का पाठ कराया है. रामलीला कमेटी ने 10 दिन की रामलीला का मंचन एक दिन में यानी 3 घन्टे में दिखाने का प्रयास किया है. रविवार शाम 6 बजे दिल्ली से आये कलाकार भगवान शिव की आराधना के साथ रामलीला का शुभारंभ करेंगे. 10 दिनों में होने वाली सम्पूर्ण रामलीला को केवल 3 घंटे में दिखाया जाएगा, जिसका फेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण होगा.