फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत वायरल वीडियो. मेरठ :अक्सर चर्चा में रहने वालीं फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत इस बार एक वीडियो वायरल होने के बाद विवादों के घेरे में आ गई हैं. वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को योगा सिखाने की बात कहती हैं. पीएम पर की गई टिप्पणी के मामले में फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ मेरठ के एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है.
पीएम मोदी का अपमान करने का आरोप
बुधवार को मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर शकरपुर महलवाला गांव निवासी हरेंद्र ने बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो पुलिस को सौंपा. आरोप लगाया कि वीडियो के माध्यम से राखी सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनका अपमान किया है.
पुलिस की जांच में वीडियो सही निकला
मेरठ पुलिस ने शिकायतकर्ता की ओर से सौंपे गए वीडियो की साइबर टीम से जांच कराई, जिसमें वीडियो सही होना पाया गया है. वायरल हो रहे तकरीबन 20 सेकंड के इस वीडियो में अभिनेत्री राखी सावंत प्रधानमंत्री को लेकर टिप्पणी कर रही हैं. थाना खरखोदा प्रभारी अशोक कुमार का कहना है हरेंद्र कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर कार्यवाही की जा रही है.
राखी सावंत ने वीडियो में क्या कहा है
राखी सावंत ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंगित करते हुए कहा है- मोदी जी! आप मुझे अपनी योगा टीचर रख लो. मैं आपको अच्छे से योग सिखाऊंगी. पेट कैसे अंदर करना है? यह कहते हुए राखी सावंत व्यायाम करते हुए दिखाई दे रही है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर अब आगे की कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें : दाऊद गैंग से होने का दावा, पीएम मोदी-सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : राहुल ने पीएम मोदी के लिए 'पनौती' शब्द का किया प्रयोग, आक्रामक हुई भाजपा