मेरठ: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार को मेरठ पहुंचे. यहां उन्होंने पिछले दिनों वीरगति को प्राप्त हुए शहीद मेजर विश्नोई के परिजनों से भेंट की. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के लिए जो पॉलिसी सरकार लेकर आई वह खराब है. उन्होंने कहा कि सरकार जब भी गलत पॉलिसी लाई है, हमने उसका विरोध किया है. राकेश टिकैत ने कहा कि देश की आजादी के लिए 90 साल आंदोलन चला था, अगर किसानों के विरोध में सरकारें फैसले लेती रहेंगी तो आंदोलन चलता रहेगा. इसी दौरान उन्होंने 'चचा जान' से लेकर 'हर हर महादेव' और 'अल्लाह हू अकबर' पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.
सरकार की गलत नीतियों के विरोध में चलता रहेगा आंदोलन
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों और कानूनों का भारतीय किसान यूनियन हमेशा से विरोध करती आई है. उन्होंने देश की आजादी से पूर्व चलाए गए आंदोलनों का जिक्र करते हुए कहा कि देश में आजादी के लिए 90 साल तक आंदोलन चले थे, अगर सरकार किसानों के हक में फैसले नहीं लेंगी तो किसान संगठनों का आंदोलन चलता ही रहेगा.
इसे भी पढ़ें-मोदी की जगह मैं होता तो किसानों को डंडे मारकर जेल में डाल देता: हरमिंदर सिंह कहलों