मेरठः भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि हिंदू-मुस्लिम औऱ जिन्ना का मैच बीजेपी पश्चिम उत्तर प्रदेश की धरती पर खेलना चाहती है लेकिन ये मैच इस बार नहीं खेलने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग पुजारी लगते हैं लेकिन वे बलि लेते थे. वह संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने पहुंचे थे.
वार्ता में कहा गया कि सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है. पहले चरण के चुनाव मेरठ समेत पश्चिम यूपी के 11 जिलों में दस फरवरी को हैं. संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों को लेकर कतई गंभीर नहीं है. अब गांव से लेकर शिक्षण संस्थाओं तक हर जगह टीम जाकर लोगों को पत्रक के माध्यम से जागरूक करेगी. किसानों को बताया जाएगा कि कितना विकास हुआ, कितनों को रोजगार मिला आदि.
इस दौरान किसान नेता योगेंद्र यादव ,युद्धवीर सिंह, शिवकुमार शर्मा ,जोगिंदर सिंह उग्राहा, हन्नान मोल्ला भी मौजूद रहे. राकेश टिकैत ने कहा कि मुज़फ्फरनगर मॉडल अब नहीं चलेगा. वे पश्चिमी यूपी की पिच पर अब औऱ खेल नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है. वह बोले कि बीते एक महीने से भाजपा एक बिरादरी को टारगेट करके प्रचार कर रही है. यह एक संत और सूबे के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है.