उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत बोले-पश्चिम की पिच पर हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का मैच नहीं खेलने देंगे.... - News of MSP

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि हिंदू-मुस्लिम औऱ जिन्ना का मैच बीजेपी पश्चिम उत्तर प्रदेश की धरती पर खेलना चाहती है लेकिन ये मैच इस बार नहीं खेलने दिया जाएगा.

ईटीवी भारत
राकेश टिकैत बोले-पश्चिम की पिच पर हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का मैच नहीं खेलने देंगे....

By

Published : Feb 6, 2022, 7:37 PM IST

मेरठः भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि हिंदू-मुस्लिम औऱ जिन्ना का मैच बीजेपी पश्चिम उत्तर प्रदेश की धरती पर खेलना चाहती है लेकिन ये मैच इस बार नहीं खेलने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग पुजारी लगते हैं लेकिन वे बलि लेते थे. वह संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने पहुंचे थे.

वार्ता में कहा गया कि सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है. पहले चरण के चुनाव मेरठ समेत पश्चिम यूपी के 11 जिलों में दस फरवरी को हैं. संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों को लेकर कतई गंभीर नहीं है. अब गांव से लेकर शिक्षण संस्थाओं तक हर जगह टीम जाकर लोगों को पत्रक के माध्यम से जागरूक करेगी. किसानों को बताया जाएगा कि कितना विकास हुआ, कितनों को रोजगार मिला आदि.

यह बोले किसान नेता राकेश टिकैत.

इस दौरान किसान नेता योगेंद्र यादव ,युद्धवीर सिंह, शिवकुमार शर्मा ,जोगिंदर सिंह उग्राहा, हन्नान मोल्ला भी मौजूद रहे. राकेश टिकैत ने कहा कि मुज़फ्फरनगर मॉडल अब नहीं चलेगा. वे पश्चिमी यूपी की पिच पर अब औऱ खेल नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है. वह बोले कि बीते एक महीने से भाजपा एक बिरादरी को टारगेट करके प्रचार कर रही है. यह एक संत और सूबे के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है.

संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस वार्ता.



टिकैत ने कहा कि हिंदुत्व का सर्टिफिकेट देने का ठेका भाजपा के पास नहीं है. फूट डालो, शासन करो का माडल अब पुराना हो चुका है. वेस्ट यूपी की जनता इस पुराने मॉडल को नहीं चलने देगी. लोग पानी की बाल्टी लेकर तैयार बैठे हैं.

ये भी पढ़ेंः LIVE : स्वर कोकिला लताजी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, पीएम मोदी पहुंचे मुंबई

किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने एमएसपी पर कमेटी गठित करने, शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा देने, 48 हजार किसानों के मुकदमे वापस लेने के वादे किए, समय निकला जा रहा है लेकिन किया कुछ नहीं. गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को भी बर्खास्त नहीं किया गया. कहा कि चुनाव में किसी पार्टी के लिए वोट मांगने या स्पोर्ट करने का कोई इरादा नहीं है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details