उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लक्ष्मीकांत वाजपेयी पुलिसकर्मियों पर बरसे, बोले- जो इनको माल खिलाते हैं, वही इनको पसंद आते हैं - आतंकवाद की कमर टूट चुकी

मेरठ में राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सर्किट हाउस में ही स्कूटी पर बैठे-बैठे पुलिसवालों की क्लास लगा दी. लक्ष्मीकांत वाजपेयी पुलिसकर्मियों पर बरसते रहे. उन्होंने कहा कि जो इनको माल खिलाते हैं, वही इनको पसंद आते हैं.

Etv Bharat
राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी

By

Published : Sep 12, 2022, 11:24 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 2:31 PM IST

मेरठ:जिले में आज एक तरफ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आए हुए थे तो वहीं, दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सर्किट हाउस में ही पुलिसकर्मियों की क्लास लगा दी. हुआ यूं कि राज्यसभा सांसद बिना किसी लाव लश्कर के स्कूटी पर सवार होकर सर्किट हाउस के अंदर दाखिल होने लगे. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल सर्किट हाउस में आ चुके थे. सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने लक्ष्मीकांत वाजपेयी की स्कूटी को रोक लिया. बस फिर क्या था लक्ष्मीकांत वाजपेयी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

सर्किट हाउस में ही लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने स्कूटी पर बैठे-बैठे पुलिसवालों की क्लास लगा दी. उन्होंने कहा कि मैं कबड्डी खेलने का आदी हूं. मैं ट्रॉन्सफर नहीं कराता किसी का. यहीं छाती पर पैर रखकर नाचता हूं. राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम न लेते न देते. ये नहीं पता फकीर जिस दिन पलट गया, जान बचानी भारी पड़ जाएगी. मैने बड़े बड़े तीसमारखां देखे हैं. ये मेरठ है रावण की ससुराल. मयदंत का खेड़ा. अच्छे-अच्छे उलट के चले गए यहां से. स्कूटी पर ही फोन पर लक्ष्मीकांत बात करने लगे. जैसे ही बात खत्म हुई लक्ष्मीकांत वाजपेयी पुलिसकर्मियों पर फिर बरसे.

लक्ष्मीकांत वाजपेयी पुलिसकर्मियों पर बरसे.

इसे भी पढ़े-मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, पत्नी अफशां अंसारी के खिलाफ एक और FIR दर्ज

उन्होंने कहा कि जो इनको माल खिलाते हैं, वही इनको पसंद आते हैं. कुछ देर तक लक्ष्मीकांत वाजपेयी का गुस्सा सर्किट हाउस में पुलिसकर्मियों पर बरसता रहा. जैसे-तैसे पुलिसकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गुस्सा शांत कराया. इसके बाद वे जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे. यह मामला आज मेरठ में चर्चा का विषय बना रहा.

इधर, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा शायराना हो गए. मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कुछ शानदार पंक्तियां पढ़ीं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग तुम्हें समझाएंगे. वो तुम को खौफ दिलाएंगे. जो है वो भी खो सकता है. कुछ और यहां हो सकता है. पर तुम जिस लम्हे में ज़िंदा हो, ये लम्हा तुम से ज़िंदा है. तुम अपनी करनी कर गुज़रो. जो होगा देखा जाएगा.

मेरठ में आज 'बदलते भारत में निखरता कश्मीर' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि धारा 370 की समाप्ति के बाद आतंकवाद की कमर टूट चुकी है. उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब वहां शांति खरीदी जाती थी. लेकिन, अब Ecosystem पर नकेल कसी गई है.

यह भी पढ़े-श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक, मंदिर निर्माण में 18 सौ करोड़ की आएगी लागत

Last Updated : Sep 12, 2022, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details