उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता से बदसलूकी का मामला, पुलिस की कार्यशैली पर भड़के राज्यसभा सदस्य, बोले मैंने सींग उगा लिए हैं...

मेरठ में भाजपा नेता से पुलिस की बदसलूकी के मामले में राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी शिकायत लेकर सीओ के पास पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 19, 2023, 2:21 PM IST

देखें पूरी खबर

मेरठ :भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक कार्यकर्ता संग फर्जी जानकारी के आधार पर प्रताड़ित करने की बात से भड़के बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 'पुलिस की फैंटम सिर्फ लूट कर रही है. पुलिस की ज्यादती की शिकायत लेकर सीओ के पास पहुंचे बाजपेयी ने यहां तक कह दिया कि उन्होंने अपने सींग उगा लिए हैं पेट फाड़ देंगे.'



भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मेरठ में पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा करते हुए गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि 'मेरठ में फैंटम पर चलने वाली पुलिस सिर्फ लूट करने में लगी है. उन्होंने सीओ कोतवाली को यहां तक चेतावनी दे डाली कि पुलिस ये न समझे कि वह मेरठ से चले गए हैं तो गलत होगा. उन्होंने कहा कि मैंने सींग उगा लिए हैं पेट फाड़ दूंगा. वरिष्ठ नेता अपने एक कार्यकर्ता को बेवजह पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत लेकर मंगलवार को सीओ के पास पहुंचे थे.'


दरअसल, पूरा मामला दो दिन पुराना है. भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय नेता नरेंद्र उपाध्याय के यहां दूसरे क्षेत्र की पुलिस के द्वारा बदसलूकी की गई थी. इतना ही नहीं नेता ने खुद को पाक-साफ बताया था तब भी जबरन दूसरे थाना क्षेत्र की पुलिस ने उस नेता की स्कूटी को किसी वारदात में शामिल होने की बात कहकर उससे बदसलूकी की थी. जैसे ही यह मामला बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी तक पहुंचा वह पूरी जानकारी जुटाने के बाद और बिल्कुल यह तय होने पर कि पुलिस की ही गलती है, अपने समर्थकों के साथ सीओ कोतवाली के दफ्तर पहुंच गए. इस दौरान सीओ ने भी गलती को स्वीकारा और पूरे मामले में जांच की बात कही. इस पर डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सीओ से पूछा कि 'कितने फैंटम पुलिस की मदद से अपराधी आज तक पकड़े हैं. उन्होंने सीओ से कहा कि उनके कार्यकर्ता को दूसरे क्षेत्र की पुलिस ने आखिर क्यों प्रताड़ित किया. सीओ ने कहा कि वे जांच करा रहे हैं. इस पर बाजपेयी ने साफ-साफ कहा कि ये न समझें कि वह मेरठ से चले गए हैं. इस दौरान उन्होंने आरोप भी लगाए की मेरठ में पुलिस भाजपा के नेताओं कार्यकर्ताओं को लगातार प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि यह सातवां मामला है और वह इन सभी मामलों की शिकायत सीएम से करेंगे.'

मीडिया से मुखातिब होते हुए सीओ ने सफाई दी कि 'किसकी सूचना पर पुलिस कर्मी दूसरे क्षेत्र में फैंटम पर सवार होकर निर्दोष बीजेपी नेता के यहां गये इसकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी इसमें दोषी है उस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने लक्ष्मीकांत बाजपेयी को अतिशीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.'

यह भी पढ़ें : गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह पहुंचीं मथुरा, मुखारविंद मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में की पूजा-अर्चना

यह भी पढ़ें : माफिया मुख्तार का विधायक बेटा अब्बास अंसारी भी NDA का हिस्सा, राजभर ने दिया यह जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details