उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: सिटी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर खुला, 200 स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग शुरू - rail booking has started

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रेलवे आरक्षण केंद्र खोल दिया गया है. अब 200 स्पेशल ट्रेंनों के लिए अब मेरठ से बुकिंग की जा सकती है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

meerut reservation center
मेरठ रेलवे आरक्षण काउंटर खुला

By

Published : May 22, 2020, 4:05 PM IST

मेरठ: जिले भले ही रेड जोन में है, लेकिन अब लॉकडाउन 4 के बाद चीजें वापस पटरी पर लौटना शुरू हो गई हैं. शहर में रेलवे आरक्षण केंद्र खोल दिया गया है, जिसके चलते 200 स्पेशल ट्रेनों के लिए अब मेरठ से बुकिंग की जा सकती है. जिले के इस आरक्षण केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

मेरठ रेलवे आरक्षण काउंटर खुला

रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए आरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है. साथ ही इस आरक्षण केंद्र में प्रवेश पाने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है. आरक्षण केंद्र के कर्मचारियों की मानें तो 200 ट्रेनों के लिए आरक्षण सुविधा खोल दी गई है, जिसके बाद ये ट्रेनें देश भर में दौड़ेगी. हालांकि अभी लोगों को आरक्षण केंद्र खुले होने की जानकारी कम ही है, इसलिए कुछ कम लोग आ रहे हैं.

हालांकि जैसे-जैसे लोगों को पता लगेगा टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है, वैसे-वैसे इन केंद्रों पर भीड़ लगना शुरू हो जाएगी. ईटीवी भारत ने केंद्र पर खड़े कुछ लोगों से भी जब बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से वह लोग लॉकडाउन में फंसे हुए हैं, जिसके बाद अब ट्रेन चलेंगी तो फिर वे अपने घर जा पाएंगे. इसके लिए शुक्रवार को पहले दिन काउंटर खुलते ही लोग बुकिंग कराने के लिए आरक्षण केंद्र पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details