उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस और क्राइम ब्रांच की मेरठ में छापेमारी, दुकान छोड़ भागे कबाड़ी - मेरठ की ख़बर

मेरठ में गुरुवार की शाम हरियाणा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कबाड़ियों के यहां छापेमारी की. हरियाणा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पकड़े गये आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गाड़ियों की बरामदगी की कोशिश की.

हरियाणा पुलिस और क्राइम ब्रांच की मेरठ में छापेमारी
हरियाणा पुलिस और क्राइम ब्रांच की मेरठ में छापेमारी

By

Published : Dec 18, 2020, 8:38 AM IST

मेरठः शहर के सोतीगंज बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुरुवार की शाम हरियाणा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कबाड़ियों के यहां छापेमारी की कार्रवाई की. दोनों की संयुक्त टीम ने पकड़े गये आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गाड़ियों की बरामदगी की कोशिश की. हालांकि इस दौरान पुलिस को देखकर दुकानदार फरार हो गये. इस बीच पुलिस को वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ा.

कबाड़ियों की दुकान पर पुलिस की छापेमारी

चोरी के गाड़ियों की सबसे बड़ी मंडी सोतीगंज
मेरठ का सोतीगंजचोरी की गाड़ियों के लिए देश का सबसे बड़ा मंडी बाजार बन चुका है. यहां दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मुंबई, उड़ीसा, केरल समेत देश के हर राज्य से चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त होती है. यही वजह है कि सोतीगंज का कबाड़ी बाजार पूरे देश में चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त के लिए देशभर में बदनाम हो चुका है. हरियाणा पुलिस एक गाड़ी चोर को गिरफ्तार कर गायब गाड़ी की खोजबीन के लिए मेरठ पहुंची थी. हालांकि दुकानदार उन्हें देख फरार हो गये.
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने कहा है कि हरियाणा पुलिस की कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस ने गोपनीय तरीके से सोतीगंज में छापेमारी की. हालांकि हरियाणा पुलिस अगर मेरठ पुलिस की मदद मांगती है, तो स्थानीय पुलिस इसके लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details