उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की फैक्ट्री पर छापा, अवैध तरीके से हो रही थी मीट पैकेजिंग - अल्लीपुर गांव में याकूब की फैक्ट्री

मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में पुलिस और प्रशासन की टीम ने मारा छापा. यहां अवैध तरीके से मीट पैकेजिंग का मामला सामने आया.

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी

By

Published : Mar 31, 2022, 7:39 PM IST

मेरठःथाना खरखौदा क्षेत्र के अल्लीपुर गांव में स्थित पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में अवैध तरीके से मीट पैकेजिंग का मामला सामने आया है. यह खुलासा पुलिस प्रशासन की टीम के छापेमारी के दौरान हुआ है. बताया जा रहा है कि बिना लाइसेंस के मीट फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस याकूब कुरैशी की कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है. उल्लेखनीय है बसपा सरकार में याकूब कुरैशी हज मंत्री रह चुके हैं.

अलीपुर गांव में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की अल फईम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर गुरुवार को एसडीएम सदर संदीप भागिया, एसपी देहात केशव कुमार, एएसपी चंद्रकांत मीणा ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा. फैक्ट्री में अवैध पशु कटान की सूचना पर छापेमारी की गई. जांच में पता चला कि मीट फैक्ट्री बिना लाइसेंस चल रही थी. फैक्ट्री में अवैध तरीके से मीट पैकेजिंग की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें-गोंडा में गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल

इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एमडीए, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पशुपालन समेत कई विभागों के अधिकारियों को मौके पर बुला लिया. सभी विभागों के अधिकारी मीट फैक्ट्री में जांच कर रहे हैं. मीट फैक्ट्री के प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है. सभी विभागों के अधिकारी मौके पर जांच करके कार्रवाई में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details