मेरठ:लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान बुधवार को मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने ऑनलाइन जुए की वजह से अवसाद में आकर होने वाली आत्महत्याओं को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार के पास ऐसे जान गंवाने वाले लोगों की कोई सूची तैयार की जा रही है या नहीं.
मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बुधवार को लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान ऑनलाइन जुआ खेले जाने के कारण पैसा गंवाने के पश्चात कंपनियों द्वारा परेशान किए जाने के मुद्दे को उठाया. सांसद ने पूछा कि ऑनलाइन जुआ खेलते हुए पैसा गंवाने के बाद उत्पन्न स्थिति के परिणामस्वरूप होने वाली आत्महत्याओं तथा इस प्रकार के अवैध कृत्य में शामिल कंपनियों के विरुद्ध किस तरह की कार्रवाई की जा रही है. सांसद ने कहा कि वह यह जानना चाहते हैं कि अलग अलग क्षेत्रों के चाहे अभिनेता हों या फिर खिलाड़ी, जो ऑनलाइन जुआ या सट्टे का प्रचार करते हैं. इनसे आकर्षित होकर नौजवान पीढ़ी इस जुए के अंदर इन्वॉल्व हो जाती है. बाद में इस लत में फंसकर निराश होकर आत्महत्या कर रहे हैं. सांसद ने पूछा कि वह यह जानना चाहते हैं कि भले ही वह साइबर अपराध की श्रेणी में न आता हो. लेकिन, क्या इस प्रकार की कोई गणना रखने की कोशिश हो रही है या इस प्रकार का कोई आंकड़ा सरकार के पास है.
सांसद के सवाल के जवाब में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौधौगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि राज्य पुलिस और प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रिपोर्ट किये गए डेटा के आधार पर साइबर अपराध सहित अपराधों से संबंधित डेटा राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो (NCRB) द्वारा रखा जाता है. सांसद के पूछे प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि “सट्टेबाजी और जुआ” संविधान की सातवीं अनुसूची की राज्य सूची में प्रविष्टि 34 है. इसलिए संविधान के अनुच्छेद 246 के प्रावधानों के अनुसार राज्य विधानमंडल के पास सट्टेबाजी और जुए से सम्बंधित मामलों पर कानून बनाने की विशेष शक्ति है.