मेरठ :जनपद की सदर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है. इस सीट पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे लक्ष्मीकांत बाजपेयी को शिकस्त देकर सपा के रफ़ीक़ अंसारी ने जीत दर्ज की थी. सपा विधायक के अब तक के कार्यकाल पर मेरठ शहर में ईटीवी भारत ने आमजन के बीच जाकर उनसे चर्चा की और जानने की कोशिश की कि आखिर कितना बदलाव उनके क्षेत्र में अब तक आया है. ग्राउंड रिपोर्ट..
सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मानें तो इस सीट पर इस बार सीधी लड़ाई भाजपा और सपा के बीच ही है. आम लोग इस सीट पर विकास के मुद्दे पर वोट देने का मन बना चुके हैं. उनका कहना है कि इस बार जाति धर्म सब पीछे है. जनता विकास के मुद्दे पर ही वोट देगी.
विकासपुरी के सलीम कहते हैं कि क्षेत्र में विकास बड़ा मुद्दा है. इस बार विकास की जो आस थी, वह अधूरी रही. कहा कि शहर की मूल समस्याएं जिनमें साफ-सफाई आदि शामिल है, को लेकर कोई विशेष काम नहीं हुआ. हालांकि विधायक इन बातों को नहीं मानते. उनका कहना है कि सरकार के सहयोग न करने से जरूरत के हिसाब से विकास जरूर नहीं हो पाया पर ऐसा कहना कि विकास हुआ ही नहीं यह गलत होगा.
उधर, शहर के मोहम्मद नियाज ने कहा कि विधायक ने वायदे तो किए पर उन्हें पूरे नहीं किए. फैज़ल खान कहते हैं कि चुवावों के समय राजनेता बड़े-बड़े वायदे करते हैं. पर चुनाव के बाद उसे भूल जाते हैं. सदर विधानसभा के ही शाहीद, अदनान और आमिर ने भी कहा कि उनके क्षेत्र में पिछले पांच सालों में अपेक्षा के अनुरूप विकास नहीं हुआ. शमशाद ने कहा कि मोहल्ले में गंदगी से सब लोग परेशान हैं. बताया कि मस्जिद के पास गंदगी बढ़ती जा रही है. पर कोई सुनवाई करने वाला नहीं है.
यह भी पढ़ें :धर्मांतरण केस में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी ने सना खान का कराया था निकाह
वहीं, जनता की इस राय पर विधायक रफ़ीक़ अंसारी से बात की गई. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगा दिया. कहा कि सरकार ने उनको क्षेत्र के विकास में कोई मदद नहीं की. बता दें कि समाजवादी पार्टी की सरकार में रफ़ीक़ अंसारी दर्जा प्राप्त मंत्री रहे हैं. 3 बार पार्षद रह चुके हैं. उनका दावा है कि उन्होंने बुनकरों की आवाज उठाई.
इस सीट पर जीतने वाले प्रत्याशी