उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय पर छात्रों का हंगामा, पुलिस से हुई झड़प - मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय

मेरठ के क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय पर आज छात्रों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हो गई. पुलिस ने हंगामा कर रहे कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है.

पुलिस से हुई झड़प
पुलिस से हुई झड़प

By

Published : Aug 28, 2021, 4:10 PM IST

मेरठ :मेरठ जिले के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय पर आज छात्रों ने जमकर हंगामा किया. मार्कशीट में गड़बड़ियों को लेकर पिछले कई दिनों छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. इस दौरान हंगामा कर रहे छात्रों को पुलिस ने रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन उसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गई. झड़प के दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया.

आप को बता दें, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के सामने आज सुबह से सैकड़ों छात्र धरने पर बैठे हुए हैं. मार्कशीट में नंबर दिए बगैर बोर्ड परीक्षा में प्रमोट किए गए छात्रों का आरोप है कि इससे वो न ही कहीं प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले पा रहे हैं और न ही अपना रिजल्ट ही किसी को बता सकते हैं. छात्रों को बार-बार दोबारा आवेदन कर बोर्ड परीक्षा में शामिल करने को कहा गया है, लेकिन छात्रों का कहना है कि वह जब एक या दो विषयों में ही फेल हैं तो पूरी परीक्षा क्यों दिलाई जा रही है. इस सवाल का जवाब बोर्ड के पास भी नहीं है.

छात्रों की पुलिस से हुई झड़प


दरअसल, 12वीं की मार्कशीट में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए छात्र पिछले कई दिनों से, आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मानें तो इस बार दसवीं और बारहवीं के छात्रों को कोरोना के चलते सरकार के आदेश पर प्रमोट कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ छात्रों को अभी तक प्रमोट नहीं किया गया है. साथ ही कोई भी फॉर्म भरना होता है तो उसमें परसेंटेज मांगता है. छात्रों का कहना है कि उनको पता ही नहीं है कि उनका कितना परेसेंटेज है, तो वो कैसे फॉर्म भर पाएंगे, इन्हीं समस्याओं को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-योग एवं आयुर्वेद विश्व को भारत की अमूल्य देन: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

हांलांकि तमाम प्रदर्शन के बावजूद अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है. जिसके बाद आज भीम आर्मी के छात्र नेताओं ने इस प्रदर्शन का मोर्चा संभाला और आंदोलन को उग्र कर दिया. क्षेत्रिय बोर्ड कार्यालय पर हंगामे की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. उसके बाद पुलिस ने छात्रों को रोकने की कोशिश की, तो छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झड़प हो गई. हालांकि, बाद में आक्रोशित छात्रों को पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कर दिया. वहीं अभी भी छात्रों की समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details