उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुर्शिदाबाद हत्याकांड: यूपी के इन हिस्सों में ममता सरकार के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन - protest in bulandshahar

उत्तर प्रदेश की कई जगहों पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदू परिवार की हत्या को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त किए जाने के भी नारे लगे.

ममता सरकार के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Oct 16, 2019, 11:05 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:13 PM IST

मेरठ:पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदू परिवार की हत्या को लेकर देशभर में उबाल है, जिसके बाद आज मेरठ के मवाना में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के रास्ते घुसपैठ करने वाले घुसपैठियों को भी बाहर करने की मांग की.

ममता सरकार के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन.

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि मुर्शिदाबाद में हिंदू परिवार की हत्या करने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. साथ ही साथ पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी की सरकार को भी बर्खास्त करें. इसके अलावा आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू करके घुसपैठ करने वाले लोगों को वापस बांग्लादेश भेजा जाए. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इन मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

बांदा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 10 अक्टूबर को हुई एक दंपति और उसके बेटे की हत्या के मामले में आज बांदा में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस बाबत प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त किए जाने और दोषियों को फांसी दिए जाने को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि ममता बनर्जी की सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. इसके अलावा दोषियों को फांसी की सजा और मामले की सीबीआई जांच कराई जाए.

बर्खास्त किया जाए पश्चिम बंगाल सरकार
सोनभद्र जिले में बजरंज दल के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद के मार्ग दर्शन में राबर्ट्सगंज सदर तहसील में धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने कहा कि लगातार हिन्दू भाव रखने वालों की पश्चिम बंगाल में हत्या होती जा रही है. चुनावी हिंसा के नाम पर, जातिगत हिंसा के नाम पर और दूसरे बहानों को लेकर के वहां हिन्दू भाव रखने वाले लोगों की हत्या की जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी मांग है कि पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त किया जाय और वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाय. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस तरह के भाव रखने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए.

बुलन्दशहर में बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की घटना के विरोध में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने भी आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस मौके पर शहर के बीचों-बीच स्थित मलका पार्क से गुस्साए बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया और जिला मुख्यालय तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मांग की कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही वारदातों के लिए सरकार चेते और वहां राष्ट्रपति शासन लगाए.

इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की सीबीआई जांच हो. इस दौरान गुस्साए संगठन के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी भी की. जिले के प्रशासनिक अफसरों के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी भेजा गया.

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details