मेरठ : जिले के गंगानगर थाना इलाके में पिछले चार महीने से सुमित नाम का युवक लापता है. सुमित के परिजनों ने कार्रवाई नहीं करने के विरोध में गंगानगर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कमिश्नरी पहुंचे परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई.
पुलिस से लगाई गुहार
गंगानगर थाना इलाके के दाबका गांव का रहने वाला सुमित 4 महीने से लापता है. परिजनों ने उसकी बहुत तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. थक-हारकर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से सुमित की बरामदगी के लिए गुहार लगाई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस सुमित की बरामदगी के मामले में ढिलाई बरत रही है. पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
पुलिस के खिलाफ लापरवाही का आरोप
पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजनों ने कमिश्नरी दफ्तर पहुंच कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. सुमित के परिजनों को आशंका है कि उसके साथ किसी तरह की अनहोनी ना हो जाए.