मेरठ में लव जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन, महिलाएं भी हुईं शामिल - मेरठ समाचार
यूपी के मेरठ जिले में लव जिहाद को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए. इस दौरान प्रदर्शन में महिलाएं भी 'लव जिहाद बंद करो' के नारे लगाती नजर आईं. वहीं सभी प्रदर्शनकर्ता एक सुर में इस बात की मांग कर रहे थे कि लव जिहाद को लेकर सख्त कानून बनाया जाए.
मेरठ:जिले में हिंदू जागरण मंच के बैनर तले सैकड़ों पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने कमिश्नरी पहुंचकर लव जिहाद का पुतला फूंकते हुए अपनी आवाज बुलंद की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इसके खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाने की मांग की. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने बीते महीनों से गायब एक नाबालिग बच्ची की बरामदगी की मांग भी की.
लव जिहाद के विरोध के दौरान कंकरखेड़ा क्षेत्र का एक पीड़ित परिवार भी पहुंचा था, जिसका आरोप था कि बीती मई से उनकी नाबालिग लड़की गायब है, लेकिन इस मामले में पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. परिजनों का कहना है कि नाबालिग के गायब होने के पीछे विशेष समुदाय के लोगों का हाथ है, लेकिन शिकायत के बाद भी थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
वहीं नाबालिग बच्ची की बरामदगी की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. जिहाद का पुतला फूंकते हुए लव जिहाद और धर्मांतरण पर कानून बनाने की मांग की. हिंदू जागरण मंच के लोगों का कहना है कि पूर्व से देखा गया है कि नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्म विशेष के युवक ले जाते हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन की अनदेखी की वजह से विशेष समुदाय के लोगों के हौसले बुलंद हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन करते हुए सीएम योगी से इस मसले पर कानून बनाने की मांग भी की है.