मेरठः जिले में भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया है. पुलिस प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज कर रही है.
मेरठः सड़कों पर उतर कर प्रदर्शनकारियों ने किया जमकर पथराव - मेरठ में पथराव
यूपी के मेरठ में CAA के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया है. वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. जानकारी के अनुसार अभी प्रदर्शन जारी है और जिले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
लाठी भांजती पुलिस.
प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करती पुलिस.
CAA के खिलाफ जिले में भी जमकर बवाल जारी है. जानकारी के अनुसार सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया है. पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया है. वहीं पथराव में एसपी सिटी के घायल होने की सूचना है. साथ ही पुलिस बल के साथ पीएसी की भारी संख्या में तैनाती की गई है.