मेरठ: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होने इंद्रेश कुमार बुधवार को मेरठ पहुंचे. इस दौरान आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने पाकिस्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर निशाना साधा. इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान उस नीति पर चल रहा है, जिसकी वजह से जल्द से पाकिस्तान चार टुकड़ों में बंट जाएगा. पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर और चीन के कब्जे वाला भारत का हिस्सा भारत का अभिन्न अंग होगा.
पाक के होंगे चार टुकड़े, POK होगा हिन्दुस्तान का हिस्सा- इंद्रेश कुमार - जनसंख्या समाधान फाउंडेशन
यूपी के मेरठ में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यक्रम के दौरान आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार पाकिस्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर बरसे. इस कार्यक्रम में उन्होंने एनआरसी बिल पर भी अपने विचार व्यक्त किए.
पाकिस्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर बरसे इंद्रेश कुमार.
इंद्रेश कुमार ने यहां एनआरसी पर भी अपने विचार व्यक्त किए. एनआरसी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस नागरिक के पास उनके कागज नहीं है, वह अपने कागज बनवा लें ताकि वह देश में वैध नागरिक बनकर रह सकें. जो लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं, वे गलत कर रहे हैं. भारत में बाहरी लोगों को रहने का कोई अधिकार नहीं है.