मेरठ:यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 29 सितंबर को मेरठ में जनसभा करके उप्र में निकाली जाने वाली 'संकल्प यात्राओं' की शुरूआत करेंगी. कांग्रेस की शनिवार को पीएल शर्मा स्मारक भवन में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी धीरज गुर्जर ने प्रियंका गांधी की 29 सितंबर को होने वाली जनसभा की तैयारियों को परखा.
बैठक में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व वेस्ट यूपी प्रभारी पंकज मलिक, महासचिव विदित चौधरी, संजीव शर्मा, प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी अजीत दौला, शहर प्रभारी नसीम खान, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व विधायक गजराज सिंह और फूल कुंवर ने कार्यकर्ताओं को रैली की तैयारी में जुटने को कहा.
धीरज गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं. शीघ्र ही कांग्रेस 18 हजार किलोमीटर की यात्रा उत्तर प्रदेश में शुरू करने जा रही हैं. यह विशाल रैली उसी यात्रा का आगाज है. कांग्रेस जो भी चुनावी घोषणा पत्र में वादे करती हैं. उनको हर कीमत में पूरा करती हैं. छत्तीसगढ़, राजस्थान राज्यों में किसानों के कर्जे माफी रही हो या यूपीए सरकार में किए गए कार्य रहे हो. मनरेगा, आरटीआई, फूड सिक्योरटी बिल, शिक्षा का अधिकार कानून इसी की देन है. इस बार भी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस जो भी वादे करेंगी, वें सरकार बनने पर पूरे किए जाएंगे.
इसे भी पढें-प्रतिज्ञा यात्रा के लिए कांग्रेस की प्लानिंग पूरी, जातीय समीकरणों के आधार पर नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी