उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी एलान हवाहवाई, बीजेपी ने जो कहा करके दिखाया : वर्षा कौशिक - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

वर्षा कौशिक को पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पश्चिमी क्षेत्र की अध्यक्ष बनाया हुआ है. वर्षा पर वेस्टर्न यूपी के 16 जिलों की जिम्मेदारी है. इन्हें पार्टी ने 19 जिलों के स्वरूप के तौर पर निर्धारित किया है.

प्रियंका गांधी के चुनावी एलान हवाहवाई, बीजेपी ने जो कहा करके दिखाया : वर्षा कौशिक
प्रियंका गांधी के चुनावी एलान हवाहवाई, बीजेपी ने जो कहा करके दिखाया : वर्षा कौशिक

By

Published : Oct 26, 2021, 5:31 PM IST

मेरठ :भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पश्चिमी यूपी की क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

के चुनावी एलान हवा हवाई हैं. बकौल वर्षा कौशिक, बीजेपी महिला वर्करों के लिए प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित हो रहे हैं ताकि ऐसी महिलाएं राजनीतिक रूप से और परिपक्व होकर सामने आएं जो चुनाव जीत सकती हों.

बता दें कि यूपी में 2022 में होने वाले चुनावों में अब कुछ ही महीने शेष हैं. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने पश्चिम में संगठनात्मक ढांचे को लेकर खूब काम किया है. वर्षा कौशिक को पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पश्चिमी क्षेत्र की अध्यक्ष बनाया हुआ है. वर्षा पर वेस्टर्न यूपी के 16 जिलों की जिम्मेदारी है. इन्हें पार्टी ने 19 जिलों के स्वरूप के तौर पर निर्धारित किया है.

प्रियंका गांधी के चुनावी एलान हवाहवाई, बीजेपी ने जो कहा करके दिखाया : वर्षा कौशिक

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चुनावी एलानों पर क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कहती हैं कि कांग्रेस अपना धरातल खो चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी जिस तरह चुनावी घोषणाएं कर रहीं हैं, लोक लुभावने वायदे कर रही हैं, वो सभी महज हवाई फायर हैं.

वह कांग्रेस पार्टी को लेकर कटाक्ष करतीं हैं. कहती हैं कि जब कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर राज किया, तब क्यों नहीं ऐसी योजना जनता के लिए लाई. बक़ौल वर्षा, देश में विकास को देखकर अब सभी दल विकास करने की बात कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :सीएम योगी ने सपा पर बोला हमला, कहा- 'मैं आ रहा हूं' का मतलब अपहरण, गुंडागर्दी अराजकता

वर्षा ने स्पष्ठ किया कि भाजपा तो महिलाओं को न सिर्फ 33 फीसदी की भागीदारी संगठन में दे रही है बल्कि ऐसा पहली बार है जबकि देश की वित्तमंत्री तक महिला हैं. उन्होंने सपा-बसपा व कांग्रेस पर प्रतिक्रिया देते हुए जाति, क्षेत्र के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास के एजेंडे के साथ आगे बढ़ रही है. कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में देश व प्रदेश आगे बढ़ रहा है. उनका कहना है कि महिलाओं की सबसे अधिक फिक्र बीजेपी को ही है.

वर्षा ने कहा कि 19 जिलों में जिला इकाई व महानगर इकाई समेत सभी को 330 मंडल में विभाजित किया गया है. वह बतातीं हैं कि महिलामोर्चा सभी 330 मंडल पर टीम का गठन कर चुकी है. बताया कि पिछले महीने से लगातार महिला मोर्चा के द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं. वो बताती हैं कि दिसंबर माह तक हर दिन पार्टी की महिला मोर्चा के पास एडवांस प्लान हैं.

वर्षा कौशिक ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर पांच महिला कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने की दिशा में पार्टी कार्य कर रही है. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार से पार्टी कमल शक्ति कार्यकर्म की शुरुआत कर चुकी है. पार्टी वर्कर्स चौपालों के जरिए अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच अब जाएंगी. सरकार ने क्या कुछ किया है, ये सभी को बताएंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details