उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

OMG! 155 KM की स्पीड से बॉल फेंकेगी ये मशीन, इन खूबियों से है लैस - bdm cricket academy

मेरठ की एक बीडीएम प्राइवेट कंपनी ने ऑटोमेटिक बॉलिंग मशीन का अविष्कार किया है. ऑटोमेटिक मशीन को रविवार के दिन मेरठ बीडीएम क्रिकेट एकेडमी में इंस्टॉल किया गया है. स्पोर्ट्स कारोबार को लेकर मेरठ विश्व में प्रसिद्ध है.

etv bharat
ऑटोमेटिक बॉलिंग मशीन

By

Published : Mar 21, 2022, 10:50 AM IST

मेरठः स्पोर्ट्स कारोबार को लेकर मेरठ विश्व में प्रसिद्ध है. ऐसे में इसकी ख्याति को चार चांद लगाते हुए मेरठ की एक प्राइवेट बीडीएम कंपनी ने एक ऐसी ऑटोमेटिक बॉलिंग मशीन बनाया है, जो 155 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंद फेंकेगी. इतना ही नहीं यह ऑटोमेटिक मशीन बल्लेबाजों को उनकी मनपसंद गेंद भी देगी.

ऑटोमेटिक मशीन कम रोबोटिक मशीन को रविवार के दिन मेरठ बीडीएम क्रिकेट एकेडमी में इंस्टॉल किया गया. मशीन की खूबी को जानने के लिए पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली के पुत्र और डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली मेरठ पहुंचे. उन्होंने मशीन का उद्घाटन किया और मशीन के बारे में जानकारी ली.

यह भी पढ़ें- Taj Mahotsav 2022: ताज महोत्सव का रंगारंग आगाज, मिनी इंडिया बना आगरा का शिल्पग्राम


मशीन की खासियत

1.रोबोट की तरह बल्लेबाज को उसकी मनचाही गेंद डिलीवर करेगा.
2. स्विंग इन और स्विंग आउट बॉल मशीन से मिल सकेगी.
3. मशीन को खिलाड़ी अपने लैपटॉप, मोबाइल से वाईफाई के जरिए कनेक्ट कर ऑपरेट कर सकेंगे.
4. यह मशीन 1 किलोमीटर की रेंज में डिवाइस से कनेक्ट हो सकती है.
5. सुरक्षा की लिहाज से यह मशीन एक बार में एक ही डिवाइस से कनेक्ट होगी.

बीडीएम कंपनी के निर्देशक राकेश महाजन ने बताया कि बॉलिंग मशीन एक रोबोटिक बॉलर की तरह है. साधारण युवा से लेकर इंटरनेशनल बैट्समैन भी मशीन के साथ क्रिकेट खेल सकते हैं. यह मशीन सभी प्रकार की बॉल्स जैसे फास्ट, स्लो, स्विंग, स्पिन को फेंक सकेगी. इसके अलावा बीसीसीआई निर्देशक से भी बातचीत चल रही है, ताकि इस मशीन को बीसीसीआई से भी स्वीकृति मिल सके.

मशीन को लेकर डीडीसीए अध्यक्ष और अरुण जेटली के पुत्र रोहन जेटली ने बताया कि यह मशीन एक बेहतरीन मशीन है. खिलाड़ियों को इसका फायदा मिलेगा. डीडीसीए के सभी क्लब्स में इस मशीन को जल्द से जल्द इंस्टॉल करने का अनुरोध किया जाएगा.

पूर्व बीसीसीआई कर्मचारी केके शर्मा ने मशीन को लेकर कहा कि सभी तरह के खिलाड़ी इस मशीन का फायदा ले सकेंगे. यह मशीन दुनिया की बेहतरीन मशीन है, आज तक ऐसी मशीन कहीं नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details