उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मेरठ जेल के 872 कैदियों ने रखा उपवास

मेरठ में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मेरठ जिला कारागार में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान कोई कृष्ण बना तो कोई सुदामा. 872 कैदियों ने भगवान श्री कृष्ण के लिये उपवास भी रखा.

Etv Bharat
मेरठ जिला कारागार में कृष्ण जन्मोत्सव

By

Published : Aug 20, 2022, 7:21 AM IST

मेरठ:आमतौर पर जेल का नाम सुनते ही लोगों के जहन में एक खौफनाक तस्वीर सामने आती है. लेकिन, योगी सरकार में मेरठ जिला कारागार की तस्वीर इससे बिल्कुल विपरीत है. जन्माष्टमी पर्व को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में धूम मची हुई है. मेरठ जिला कारागार में भी अनोखे तरीके से जन्माष्टमी मनाई जा रही है.

कृष्ण भगवान के जन्म को लेकर जेल में मौजूद बंदियों ने भी अपने ठाकुर बांके बिहारी को रिझाने के लिए उनके लिए उपवास रखा. यह बात सुनने में बेहद ही अटपटी लगेगी कि, जिन लोगों का कभी जुर्म से वास्ता था अब वह मेरठ जिला कारागार के अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में कृष्ण भक्ति में रमे दिखे. जिला कारागार में मौजूद 872 कैदियों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर उपवास रखा. इसमें 800 पुरुष कैदी तो वहीं, 72 महिला कैदी शामिल है.

इसे भी पढ़े-जन्माष्टमी पर जगमगाई मथुरा, हर ओर उत्सव उल्लास और भक्ति, देखिए Video

जेल के बंदी में से कोई कान्हा बना, तो कोई कृष्ण भगवान का परम मित्र सुदामा बना. एक और जहां लोगों के मन में जेल का नाम सुनते ही डर पैदा हो जाता है. कैदी अपनी मानसिक शांति के लिए परमात्मा की ओर ध्यान लगा रहे हैं. जिला कारागार के पूरे कार्यक्रम की अगुवाई खुद जेल अधीक्षक राकेश कुमार कर रहे हैं. वहीं, कार्यक्रम के दौरान जेलर मनीष कुमार और डिप्टी जेलर नवीन यादव और विक्रम यादव का विशेष सहयोग रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details