मेरठ:आमतौर पर जेल का नाम सुनते ही लोगों के जहन में एक खौफनाक तस्वीर सामने आती है. लेकिन, योगी सरकार में मेरठ जिला कारागार की तस्वीर इससे बिल्कुल विपरीत है. जन्माष्टमी पर्व को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में धूम मची हुई है. मेरठ जिला कारागार में भी अनोखे तरीके से जन्माष्टमी मनाई जा रही है.
कृष्ण भगवान के जन्म को लेकर जेल में मौजूद बंदियों ने भी अपने ठाकुर बांके बिहारी को रिझाने के लिए उनके लिए उपवास रखा. यह बात सुनने में बेहद ही अटपटी लगेगी कि, जिन लोगों का कभी जुर्म से वास्ता था अब वह मेरठ जिला कारागार के अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में कृष्ण भक्ति में रमे दिखे. जिला कारागार में मौजूद 872 कैदियों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर उपवास रखा. इसमें 800 पुरुष कैदी तो वहीं, 72 महिला कैदी शामिल है.