मेरठ:मामला मेरठ मेडिकल कॉलेज का है जहां से मुरादाबाद जेल में हत्या की सजा काट रहा कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी को मेरठ मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया था. मामले की जानकारी होने पर शुरू में पुलिसकर्मियों ने घटना को दबाए रखा. कई घण्टों के बाद मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल मुरादाबाद और मेरठ पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी है.
मेरठ: अस्पताल में भर्ती कैदी हुआ फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प - मेरठ समाचार
यूपी के मेरठ में हत्या के मामले में सजा पाए कैदी को इलाज के लिए लाया गया था. इलाज को दौरान कैदी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. इस मामले से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस कैदी की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस अभिरक्षा से हत्या का सजायाफ्ता कैदी फरार
पुलिस अभिरक्षा से कैदी फरार
- संभल निवासी कमल मुरादाबाद जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा है.
- कमल की तबीयत खराब होने पर मुरादाबाद जेल के तीन सिपाही कैदी कमल को मेरठ मेडिकल कॉलेज लाए थे.
- कैदी को भर्ती कराने के बाद तीनों पुलिसकर्मी कहीं निकल गए.
- कुछ देर बाद वार्ड से मरीज को गायब देखकर डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी.
- एक माह पहले भी कमल 15 दिन मेडिकल में भर्ती रहा था, दोबारा तबीयत खराब होने पर उसे दोबारा भर्ती कराया गया था.
सीओ सिविल लाइन हरिमोहन सिंह का कहना है कि मुरादाबाद जेल से तीन सिपाही रतन सिंह, किशन कुमार और सुरेंद्र मथुरिया कैदी कमल को लेकर आए थे. कमल के फरार होने के दौरान तीनों सिपाही कहां थे. इसका कोई जवाब नहीं दे रहा है. मुरादाबाद जेल अधीक्षक को घटना की जानकारी दी गई है. तीनों सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.